मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी करारी शिकस्त झेलने वाली एमपी कांग्रेस इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है. लगातार मंथन और बैठक कर पार्टी को फिर से नए कलेवर में तैयार करने की कोशिश की जा रही है. पिछले 2 महीने से अटकी प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. माना जा रहा है कि की जीतू की नई टीम का ऐलान इसी हफ्ते हो सकता है. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो हाई कमान एमपी में गुटीय राजनीति का चैप्टर पूरी तरह क्लोज करना चाहता है. दरअसल गुटबाजी के चलते ही पंजाब सहित कई राज्यों में पार्टी का बुरा हश्र हुआ था. ऐसे में नई कार्यकारिणी में नए और पुराने नेताओं को शामिल कर संतुलन बनाने की कोशिश की जा रही है. खबर तो ये भी है कि, जनाधार वाले युवा नेताओं को ही नई टीम में जगह दी जाएगी. कांग्रेस कार्यकारिणी में जगह पाने वाले नेताओं की एक ऐसी ही लिस्ट सामने आई है.. इस लिस्ट में आधे से ज्यादा युवा नेताओं के नाम है.. डॉ. गोविंद सिंह, अशोक सिंह, जयवर्धन सिंह, केपी सिंह, हिना कावरे, सचिन यादव, संजय यादव, अनुभा मुंजारे, रवि जोशी, विक्रांत भूरिया, हुकुम सिंह कराड़ा, अश्विन जोशी, केके मिश्रा, शोभा ओझा, सैयद साजिद अली, शहरयार खान, दिनेश गुर्जर, पंकज उपाध्याय, मनोज शुक्ला, प्रवीण पाठक, आरके दोगुने, सुनील उईके, डॉ. अशोक मर्सकोले, रश्मि पवार, आभा सिंह, नीरज दीक्षित, गुड्डू बुंदेला, शेरा भाई, सुखदेव पांसे, सज्जन सिंह वर्मा, कमलेश्वर पटेल, तरुण भनोत, कुणाल चौधरी के नाम पर सहमति बनाई जा रही है।
CG में धान खरीदी का महापर्व आज से शुरू: 100% होगी ऑनलाइन और ऑफलाइन टोकन की सुविधा, CM साय ने कही बड़ी बात!
CG Dhan Tihar 2024: छत्तीसगढ़ में आज से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का महापर्व शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री...