CG Food Poisoning: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर स्थित पीपल खुंटा मिडिल स्कूल में मध्यान्ह भोजन के बाद 23 बच्चों के बीमार होने से स्कूल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग में अफरातफरी मच गई।
प्रधान पाठक संतोष जगत ने तत्काल पालकों को सूचित किया और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 108 एंबुलेंस बुलाई गई। शाम 4:30 बजे तक सभी 30 बच्चों को अमलीपदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी बीमार बच्चों का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें: Bhilai DPS School: डीपीएस स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ वाले मामले में दो महीने बाद एफआईआर, जांच कमेटी गठित
दाल में मिली मरी हुई छिपकली
बताया जा रहा है कि बच्चों को परोसे जा रहे दाल में मरी हुई छिपकली मिली। जब तक इसका पता चला तब तक कई बच्चों ने भोजन कर लिया था, जिसके कारण उन्हें सिर दर्द, उल्टी और चक्कर जैसी समस्याएं होने लगीं।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh NIA Raid: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में NIA का छापा, 4 माओवादी अरेस्ट; माड़ बचाओ मंच के नेता का नाम उजागर
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रधान पाठक ने तत्काल परिजनों को सूचित किया और सभी प्रभावित बच्चों को अमलीपदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बीईओ ने कड़ी कार्रवाई की कही बात
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) महेश पटेल ने पीपल खुंटा मिडिल स्कूल में मध्यान्ह भोजन के दौरान हुई घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति हमारी प्राथमिकता है और सभी प्रभावित बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीईओ ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और हम इस मामले में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी: अब इस वजह से कैंसिल हुईं प्रदेश से होकर जाने वाली ये ट्रेनें