बीजेपी ने पूरे देश में अपना राष्ट्रीय सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है…. बीजेपी ने इस अभियान का नाम ‘संगठन पर्व सदस्यता अभियान-2024’ रखा है। पार्टी का कहना है कि ये अभियान पिछले सभी रिकार्ड तोड़ेगा…बीजेपी हेडक्वार्टर में इस अभियान की शुरुआत हुई और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी का पहला सदस्य बनाकर इस अभियान की शुरुआत की… पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी के टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल किया, इसके साथ ही वो एक बार फिर बीजेपी के सदस्य बन गए… हालांकि आपके मन में अब भी ये सवाल होगा की पीएम मोदी ने दोबारा बीजेपी की सदस्यता क्यों ली…. दरअसल दोबारा सदस्यता लेने की वजह पार्टी का एक नियम है…हर 6 साल में पार्टी की मेंबरशिप रिन्यू होती है… राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के संयोजक विनोद तावड़े का कहना है कि, बीजेपी के संविधान के मुताबिक, हर 5-6 साल बाद नए सिरे से सबको फिर से पार्टी का सदस्य बनाया जाता है….हालांकि कोरोना काल में ये अभियान तेजी से नहीं चल पाया था… लेकिन इस बार ये अभियान जोर-शोर से चलाया जाएगा और नया रिकॉर्ड कायम करेगा… इसी नियम की वजह से पार्टी के तमाम दिग्गज नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दोबारा बीजेपी की सदस्यता लेनी पड़ी….इस अभियान के तहत बीजेपी का लक्ष्य 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को पार्टी का सदस्य बनाना है… हालांकि जिन राज्यों में हाल ही में चुनाव की घोषणा की गई है, वहां ये अभियान अभी नहीं चलाया जाएगा… उन राज्यों में सदस्यता अभियान बाद में होगा। जिससे पार्टी की कुल सदस्यता में और इजाफा होगा
CM ने की ग्वालियर-चंबल संभाग की समीक्षा: JC मिल के श्रमिकों का लंबित भुगतान तत्काल कराया जाए, बोरवेल हादसों पर रोक लगे
CM Review Gwalior-Chambal Division: मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सभी विधायकों से कहा कि वे जनता के कामों...