Dantewada Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सलाइट इलाके में एक बार फिर से पुलिस फोर्स एक्टिव हो गई है। जहां बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस फोर्स ने इस मुठभेड़ में 9 नक्सलियों को ढेर किया है।
CG News: दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर, बीजापुर और दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ जारी #CGNews #Chhattisgarh #chhattisgarhnews #police #naksali #dantewada pic.twitter.com/SHmrihTcJF
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 3, 2024
दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों (Dantewada Naxalite Encounter) के होने की सूचना मिली थी। खबर पक्की होने पर मंगलवार आज सुबह करीब 6 बजे दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पहुंचे। जहां जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह 6 बजे से ही रुक-रुक फायरिंग जारी है। मुठभेड़ किरंदुल थाना क्षेत्र के बैलाडीला जंगल में जारी है। इस बीच 9 नक्सलियों को पुलिस ने ढेर कर दिया।
नक्सलियों के शव और हथियार बरामद
मुठभेड़ के दौरान 9 नक्सली (Dantewada Naxalite Encounter) मारे गए, जिनके शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। इतना ही नहीं साथ में मौके से SLR राइफल समेत कई दूसरे हथियार और बारूद विस्फोटक सामग्री जब्त की है। पुलिस फोर्स अभी इलाके में ही है। जहां सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।
रात के समय रवाना हुई थी पुलिस पार्टी
CG News: बीजापुर में 13 नक्सली गिरफ्तार, नक्सलियों से विस्फोटक भी बरामद #chhattisgarh #CGNews #naksali #police #bijapur pic.twitter.com/w3w2ZTuIMa
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 3, 2024
दंतेवाड़ा SP गौरव राय ने जानकारी दी कि मुखबिर से सूचना मिली थी। इसमें पता चला था कि बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव की ओर बड़ी संख्या में नक्सली (Dantewada Naxalite Encounter) एकत्रित हैं। इसी सूचना पर DRG और CRPF जवानों की टोली रात में ही सर्चिंग ऑपरेशन के लिए रवाना की गई।
नक्सलियों ने शुरू की फायरिंग तो दिया जवाब
पुलिस पार्टी ने पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के नक्सलियों को घेर लिया। इस बीच जवानों को नक्सलियों ने अपने इलाके में देख फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई के लिए फोर्स ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। इस बीच दोनों ओर से गोलीबारी की जा रही है। इस क्षेत्र में अभी भी फायरिंग की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Tanushree Dutta: मलयालम इंडस्ट्री के बाद क्या बॉलीवुड पर भी बनेगी हेमा कमेटी जैसी रिपोर्ट? MeToo मूवमेंट पर भी बोलीं तनुश्री दत्ता!
बीजापुर से 13 नक्सली अरेस्ट
इधर बीजापुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां पुलिस ने एक साथ 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ ही नक्सलियों (Dantewada Naxalite Encounter) से विस्फोटक भी बरामद किया है। माओवादी भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री लेकर जा रहे थे। सभी सामग्री को पुलिस ने जब्त कर लिया है। DRG बीजापुर, थाना गंगालूर की संयुक्त कार्रवाई है। इस कार्रवाई में कोबरा 202 की भी टीम मौजूद रही।
ये खबर भी पढ़ें: CG Liquor Price Hike 2024: छत्तीसगढ़ में विदेशी शराब और बीयर के बढ़े दाम, देखें रेट लिस्ट