Gwalior News: ग्वालियर के जयारोग्य हॉस्पिटल से बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां ट्रॉमा सेंटर का AC अचानक फट गया। हादसे में 3 मरीज की मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बता दें कि अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में 10 मरीज एडमिट थे। आग लगते ही आनन-फानन में सभी मरीजों को बाहर निकाला गया। घटना के बाद पूरे हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। मौके पर मेडिकल कॉलेज के डीन और अधीक्षक मौजूद हैं।
ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में AC फटने से लगी आग, हादसे में एक मरीज की मौत | Gwalior News #gwalior #JayarogyaHospital #traumacenter #patientdied #accident #MPNews pic.twitter.com/xpedAut36t
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 3, 2024
ट्रॉमा सेंटर में एडमिट थे 10 मरीज
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 7 बजे की है। ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रॉमा सेंटर में करीब 10 मरीज मौजूद थे। इसी दौरान हॉस्टिल (Gwalior News) के ट्रॉमा सेंटर के AC में अचानक से आग लग गई।
एक मरीज की मौके पर मौत
आग लगने से सभी मरीजों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। आनन-फानन में सभी मरीजों को बाहर निकाला गया। आग लगने से एक मरीज बुरी तरह झुलस गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ हॉस्पिटल के गार्ड फायर लेकर आए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद दो लोगों की और मौत हो गई।
अस्पताल में हुए हादसे में जान गवाने वाले शिवपुरी के आजाद खान थे, जो कि 3 दिन पहले हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। वे ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। बाकी के अन्य 9 मरीजों को हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी के ICU में शिफ्ट किया गया है। बता दें कि 55 वर्षीय आजाद खान शिवपुरी कांग्रेस के जिला महामंत्री थे।
धुआं-धुआं हुआ ICU
हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में अचानक आग लगते ही मौके मोजूद मेडिकल स्टाफ हरकर में आया और फायर एस्टिंग्विशर से आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक फॉल्स सीलिंग और एक बेड में आग लग चुकी थी। जैसे सुलगा तो पूरा आईसीयू धुआं-धुआं हो गया।
एक्सीडेंट में घायल हुए थे आजाद
आपको बता दें कि JAH के ट्रॉमा सेंटर में कुल 48 मरीज हैं। हादसें में जान गवाने वाले आजाद खान का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद उन्हें यहां लाया गया था। हालत नाजुक होने के कारण शिफ्टिंग के दौरान वेंटिलेटर हटाते ही उन्होंने वेंटिलेटर दम तोड़ दिया।
पहले निकला धुआं, फिर लगी आग
मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो पहले AC में से धुआं निकला था। इसके बाद धमाका हुआ और आग लग गई। आग लगते ही स्टाफ ने आग बुझाने का प्रयास किया और काबू पाया।
ICU में ये मरीज भी थे भर्ती
– राजकुमार सिंह निवासी झांसी, उत्तर प्रदेश
– प्रीति गौड़ निवासी मालनपुर, भिंड
– रजनी राठौर निवासी अंबाह, मुरैना
– शैलेन्द्र चौहान निवासी नयागांव, ग्वालियर
– राहुल कुशवाह निवासी कंपू, ग्वालियर
– बृजेन्द्र कुमार निवासी झांसी
ये खबर भी पढ़ें: फिर बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी: वैष्णोदेवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस और पातालकोट सहित ये ट्रेने रद्द, देखें लिस्ट