MP News: मध्यप्रदेश के 14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के 8 प्राथमिक- माध्यमिक और 6 उच्चतर माध्यमिक श्रेणी के शिक्षकों का चयन किया गया है। इन शिक्षकों का सम्मान शिक्ष दिवस के मौके पर 5 सितंबर को किया जाएगा। आयोजन प्रशासन अकादमी भोपाल के स्वर्ण जयंती हॉल में होगा।
सूची इस प्रकार है-
प्राथमिक- माध्यमिक श्रेणी से 8 शिक्षकों का चयन
राज्य स्तरीय पुरस्कार 2024 के लिए प्राथमिक और माध्यमिक श्रेणी से आठ शिक्षकों का चयन किया गया। इनमें देवरान टपरिया दमोह की शीला पटेल, ताजपुर शाजापुर के वैभव तिवारी, ग्वालियर बाडौरी मुरार के बृजश कुमार शुक्ला, छिंछवाड़ा के राकेश कुमार मालवीय, गुना के राजीव कुमार शर्मा, राजगढ़ के सुरेश कुमार दांगी, खंडवा की नीतू ठाकुर और सिवनी के संजय कुमार रजक शामिल हैं।
उच्चतर माध्यमिक श्रेणी से 6 शिक्षक चयनित
राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए उच्चतर माध्यमिक श्रेणी से 6 शिक्षक चयनित किए गए। इनमें इंदौर से जगदीश सोलंकी, छिंदवाड़ा से अमिता शर्मा, मंदसौर से कीर्ति सक्सेना, भोपाल से राजेंद्र जसूजा, उज्जैन से ज्योति तिवारी और शहडोल से अंजना द्विवेदी शामिल हैं।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए होशंगाबाद की सारिका घारु और रतलाम की सीमा अग्निहोत्री का चयन किया गया।
खबर अपडेट हो रही है…