Paris Paralympics: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने सोमवार को दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। बैडमिंटन मेंस सिंगल्स की SL3 कैटेगरी में नितेश कुमार ने फाइनल जीता। नितेश से पहले डिस्कस थ्रो में योगेश कथुनिया ने आज सिल्वर मेडल जीता था। इसके बाद विमेंस कैटेगरी में 2 मेडल और भारत के खाते आए। SU5 कैटेगरी में थुलासिमथी मुरुगेसन ने सिल्वर और मनीषा रामदास ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया।
भारत को पैरालंपिक गेम्स में शूटर अवनि लेखरा ने पहला गोल्ड मेडल दिलाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने 2 दिन बाद आज सोमवार को उनसे फोन पर बात कर बधाई दी।
पैरालंपिक में भारत अब तक 2 गोल्ड, 3 सिल्वर समेत 9 मेडल जीत चुका है। आज भारत को बैडमिंटन, एथलेटिक्स, शूटिंग और आर्चरी खिलाड़ियों से भी मेडल जीतने की उम्मीद है। पैरा बैडमिंटन मिक्स्ड SH-6 इवेंट में भारत की नित्या श्री सिवान और शिवराजन सोलाईमलाई ब्रॉन्ज मेडल मैच हार गए। उन्हें इंडोनेशिया के सुभान और मर्लिना ने 21-17, 21-12 से हरा दिया। अब सिंगल्स में नित्या श्री सिवान इंडोनेशिया की रीना मर्लिना से ब्रॉन्ज मेडल मैच (Paris Paralympics) खेलेंगी।
नितेश ने फाइनल में ग्रेट ब्रिटेने के डैनियल बेथेल को हराया
बैडमिंटन की SL3 कैटेगरी के इंडिविजुअल इवेंट में नितेश कुमार ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन के डैनियल बेथेल के खिलाफ 3 गेम तक चले मुकाबले को जीता। नितेश ने पहला गेम 21-14 से जीता, दूसरा गेम बेथेल 18-21 से जीत गए।
तीसरे गेम में मामला 21-21 की बराबरी पर पहुंच गया, यहां नितेश ने लगातार 2 पॉइंट्स लिए और गोल्ड जीत लिया। नितेश से पहले अवनि लेखरा ने शूटिंग में गोल्ड जीता था। नितेश SL3 कैटेगरी में खेलते हैं। इस कैटेगरी में वे एथलीट्स आते हैं, जिन्हें चलने में दिक्कत होती है। यानी जिनके एक या दोनों पैर सामान्य नहीं (Paris Paralympics) होते।
भारत ने अब तक 11 मेडल जीते
पेरिस पैरालंपिक में भारत अब तक 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज जीत चुका है। आज भारत बैडमिंटन, एथलेटिक्स और आर्चरी में भी मेडल जीत सकता है। पैरा बैडमिंटन मिक्स्ड SH-6 इवेंट में भारत की नित्या श्री सिवान और शिवराजन सोलाईमलाई की जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच हार गई। अब सिंगल्स में नित्या श्री सिवान इंडोनेशिया की रीना मर्लिना से ब्रॉन्ज मेडल मैच (Paris Paralympics) खेलेंगी।
मुरुगेसन फाइनल में हारीं, सिल्वर संतोष
विमेंस की SU5 कैटेगरी में भारत की थुलासिमथी मुरुगेसन का फाइनल मुकाबला चीन की क्यूएक्स यांग से हुआ। यांग ने पहला गेम 21-17 से जीता। दूसरे गेम में भी यांग ने दबाव बनाया और 11-5 की बढ़त बना ली, उन्होंने 21-10 से गेम जीता और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। मुरुगेसन को सिल्वर से संतोष करना पड़ा।
दूसरी ओर, SU5 कैटेगरी में ही भारत की मनीषा रामदास ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। उन्होंने डेनमार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन को 21-12, 21-8 के अंतर से सीधे गेम में ही हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा (Paris Paralympics) किया।
ये भी पढ़ें: Modi Cabinet Decisions: डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, जानें किसानों को कितना होगा लाभ
ये भी पढ़ें: Weather Update: वैष्णो देवी के रास्ते में लैंडस्लाइड, 2 महिलाओं की मौत, एक घायल, आंध्र-तेलंगाना में बाढ़ के हालात