पवन कल्याण ने की थी खुद को गोली मारने की कोशिश

एक्टर और पॉलिटिशन पवन कल्याण आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। 

पावर स्टार से आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम बने पवन कल्याण के जीवन में बहुत उथल-पुथल रही है।

तीन शादियां कर चुके पवन ने एक समय सुसाइड करने की कोशिश की थी।

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वे अपने परिवार वालों के हिसाब से चलते थे। उन्होंने अपने बारे में कभी सोचा ही नहीं।

इसी बीच पवन कल्याण को अस्थमा हो गया था, जिसके चलते उन्होंने लोगों से मिलना-जुलना कम कर दिया था। 

इस दौरान धीरे-धीरे वे डिप्रेशन में चले गए और एक दिन बड़े भाई चिरंजीवी की लाइसेंसी पिस्टल से सुसाइड करने की कोशिश की थी। हालांकि, घर वालों ने बचा लिया था।