Indore News: इंदौर में कांग्रेस नेता के नशे में फायर करने की जबरदस्त हलचल है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। घटना शनिवार तड़के 3 बजे की बताई गई है। यह भी बताया गया कि फायरिंग करने वाला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का समर्थक है। इसके बाद बीजेपी पटवारी पर हमलावर हो गई है। बीजेपी ने पटवारी से सवाल किया है कि क्या जीतू अपने समर्थक को कांग्रेस से बाहर निकालेंगे। हालांकि, जीतू पटवारी ने अपने पहले रिएक्शन में फायरिंग करने वाले को जानने से इनकार किया है।
कांग्रेस नेता प्रमोद रघुवंशी गिरफ्तार
मामला तेजाजी नगर की पॉश कॉलोनी सिल्वर स्प्रिंग फेस-2 का है। कांग्रेस नेता प्रमोद रघुवंशी ने उसके घर के पीछे से फायर करना शुरू किया। उसने कई राउंड हवाई फायर किए। कॉलोनी की सिक्योरिटी एजेंसी ने कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज कराया है। डीसीपी विनोद मीणा ने बताया, आरोपी को हिरासत में लेकर बंदूक जब्त कर ली है। वह नशे की हालत में था, मेडिकल कराया गया (Indore News) है।
तीन महीने पहले भी हंगामा कर चुका
सिक्योरिटी एजेंसी के गणेश सिंह, संतोष ठाकुर और गार्ड कमलसिंह परिहार ने बताया कि आरोपी प्रमोद रघुवंशी प्रॉपर्टी कारोबारी भी है। तीन महीने पहले भी उसने रात में हंगामा किया था। एक युवक को बेटे के साथ मिलकर पीटा था। तब भी वीडियो वायरल हुए थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई (Indore News) थी।
सिक्योरिटी गार्ड बोला- उतावलेपन में फायर किए
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने वाले गार्ड कमलसिंह परिहार ने बताया कि रात में कॉलोनी में मैं ड्यूटी पर था। इसी बीच अचानक गोली चलने की आवाज आने लगी। देखा तो प्रमोद रघुवंशी अपनी लाइसेंसी बंदूक से एक के बाद एक हवाई फायर कर रहे थे। देर रात अचानक फायरिंग से पूरी कॉलोनीवासी दहशत में आ गए। कमल ने बताया कि मेरा प्रमोद से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है। संभवत: उतावलेपन में उन्होंने फायर किए (Indore News) थे।
3 महीने पहले भी युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था
सिक्योरिटी एजेंसी से जुड़े लोगों ने बताया कि तीन महीने पहले भी एक बाइक सवार से हेडलाइट बंद होने को लेकर विवाद हुआ था। तब प्रमोद ने बायपास पर युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। वीडियो बनाकर माफी भी मंगवाई थी। तब केस दर्ज नहीं कराया गया था।
बीजेपी बोली- क्या अपने समर्थक को कांग्रेस से निकालेंगे पटवारी?
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और उनकी कांग्रेस कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। लेकिन प्रदेश की ज्यादातर घटनाओं में अपराधी कांग्रेस से जुड़े ही सामने आ रहे हैं। खुलेआम गोली चलाकर आतंक और भय फैलाने वाला यह व्यक्ति जीतू पटवारी का खास समर्थक बताया जा रहा है। पटवारी कब अपने समर्थक को कांग्रेस से बाहर निकालने का आदेश निकालेंगे….?
ये भी पढ़ें: Rubina Francis: MP की शूटर ने पेरिस में ब्रॉन्ज पर लगाया निशाना, पैरालंपिक मेडल जीतने वाली प्रदेश की पहली खिलाड़ी