MP News: मध्यप्रदेश के थानों में अब अपराधियों की जाति नहीं पूछी जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने के नियम बदले जाएंगे। सीएम मोहन ने विमुक्त दिवस पर ये बड़ी घोषणा की है। अब तक अपराधी के समाज का नाम लिखा जाता था, लेकिन अब ये जरूरी नहीं होगा। सीएम मोहन ने कहा कि सिर्फ अपराधी जिम्मेदार होता है, पूरा समाज नहीं। सीएम मोहन ने नाथ समाज से अंतिम संस्कार का तरीका बदलने की बात भी कही।
थानों से हटेगी विमुक्त समाज के लोगों की लिस्ट
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की कि थानों में विमुक्त समाज के लोगों को अपराधी बताकर, जो लिस्ट लगाई गई हैं। वो हटा दी जाएंगी।
सीएम मोहन की और भी घोषणाएं
1. विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ वर्ग में, जो जाति शामिल नहीं हैं, उन जातियों को भी इसके दायरे में लाएंगे।
2. पिछड़ी जातियों के लिए विशेष योजना बनाएंगे।
3. प्रमाण पत्र जारी करके जनगणना होगी। जाति प्रमाण पत्र के लिए मूल स्थान को प्राथमिकता मिलेगी।
4. मांगलिक भवन के लिए 20 लाख रुपए दिए जाएंगे।
5. श्मशान की कमी पूरी की जाएगी।
6. विमुक्त समाज के युवक-युवतियों के लिए पुलिस, सेना, अग्निवीर के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।
7. संभागीय स्तर पर केंद्र खोलने पर विचार करेंगे।
सीएम मोहन बोले- अंतिम संस्कार के तरीके में करें सुधार
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नाथ समुदाय से अंतिम संस्कार के तरीके में सुधार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि आप समाधि बना देते हो, लोग चादर चढ़ा देते हैं। इसके बाद परेशानी हमें होती है। पुरखे हमारे हैं और समाधि पर चादर चढ़ाकर फायदा कोई और ले लेते हैं। इसे समाज को ध्यान में रखना होगा। आपको थोड़ी बात में बड़ी समझ रखना होगी।
सीएम मोहन ने कहा कि नाथ समुदाय में मृत्यु के बाद दफनाने और समाधि बनाने की जो परंपरा है, उसमें सुधार की जरूरत है। इसके बदले दाह क्रिया से अंतिम संस्कार करने की जरूरत है।
ये खबर भी पढ़ें: MP के 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, दो सिस्टम के सक्रिय होने से होगी बारिश
‘घरों में रहकर व्यवसाय करें’
विमुक्त, घुमन्तू एवं अर्द्ध घुमन्तू…
यह ऐसा समाज है, जिसके लिए असंभव काम भी संभव है : CM@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #विमुक्ति_दिवस pic.twitter.com/GGs3brt8aR— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 31, 2024
सीएम मोहन ने नाथ समुदाय से कहा कि इस वर्ग और समाज के लोगों को अब अपने घरों में रहना चाहिए और जो व्यवसाय उपलब्ध हैं, वो करना चाहिए। समय के साथ सुधार करना होगा। विमुक्त दिवस पर हुए कार्यक्रम में विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ विभाग की मंत्री कृष्णा गौर ने विभाग के किए बदलावों के बारे में जानकारी दी।