मध्यप्रदेश में शुक्रवार, 30 अगस्त को राजधानी भोपाल समेत 13 जिलों में बारिश हुई। नर्मदापुरम में 9 घंटे में डेढ़ इंच पानी बरसा। मंडला और उमरिया में 1-1 इंच, नौगांव, टीकमगढ़, खजुराहो, छिंदवाड़ा और इंदौर में आधा इंच से ज्यादा पानी गिर गया। इसी तरह बैतूल, शिवपुरी, उज्जैन, नरसिंहपुर और सतना जिले में भी बौछारें पड़ीं।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से मौसम का नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। यह 2 दिन राज्य के पूर्वी हिस्से- जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में तेज बारिश कराएगा। इसके साथ की 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया (MP Weather Update) है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक प्रकाश डवले ने बताया, ‘एक मानसून ट्रफ मप्र के शिवपुरी, सीधी से होकर बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया में मर्ज हो रहा है। एक-दो दिन बाद यह असर दिखाते हुए आगे बढ़ेगा। इसकी वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्से के जिलों में तेज बारिश हो सकती (MP Weather Update) है।’
Mahakumbh-2025: प्रयागराज में लोक कलाओं के जरिए होगा समूचे भारत का दर्शन, 20 स्थानों पर होगी लोकनृत्य की प्रस्तुति
Mahakumbh 2025 Folk Arts: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां बड़े स्तर पर चल रहीं हैं। यहां 10 जनवरी से...