T. S. Singh Deo News: छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एक बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम अपने शरीर के अंगदान करेंगे। टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को ऑर्गन डोनेशन करने का संकल्प लिया है।
सिंहदेव ने कहा, मेरी इच्छा है कि मृत्युपरांत मेरे शरीर का अंग किसी के काम आ सके। आपको बता दें कि टीएस सिंहदेव ने अपने भतीजे के साथ अंगदान करने का संकल्प कोठी घर में लिया है।
CG News: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भतीजे के साथ लिया अंगदान का संकल्प@TS_SinghDeo#chhattisgarh #Congress #TSSinghDeo #BhupeshBaghel #DeepakBaij #OrganDonation #organdonationawareness pic.twitter.com/tpy9BSHEQn
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 29, 2024
ऑर्गन डोनेशन का प्लेज सर्टिफिकेट के बाद टीएस सिंहदेव बोले- अंगदान महादान होता है। लोगों को जागरूक होकर आगे आना जरूरी है। मैंने (T. S. Singh Deo News) स्वास्थ्य मंत्री के रूप में काम किया है मैं जानता हूं कि कई जरूरतमंद लोगों को कई बार अंग नहीं मिलता इसलिए मैंने आदित्येश्वर के साथ अंगदान करने का संकल्प लिया है।
छत्तीसगढ़ के पहले उपमुख्यमंत्री बने थे सिंहदेव (T. S. Singh Deo News)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि त्रिभुवनेश्वर शरण सिंह देव का जन्म 31 अक्टूबर 1952 में हुआ है। उन्हें टीएस सिंह देव या टीएस बाबा के नाम से भी पहचाना जाता है। सिंहदेव अंबिकापुर से एक राजनीतिज्ञ हैं। वे जून 2023 से दिसंबर 2023 तक छत्तीसगढ़ के पहले उपमुख्यमंत्री बने थे। टीएस सिंहदेव सरगुजा के वर्तमान महाराजा हैं, जिसका मुख्यालय अंबिकापुर में स्थित है। वह सरगुजा की गद्दी पर बैठने वाले अंतिम (T. S. Singh Deo News) शासक भी रहे हैं।
पूर्व डिप्टी सीएम करेंगे अंगों का दान: टीएस सिंहदेव ने लिया संकल्प, बोले- लोगों को आगे आकर करना चाहिए अंगदान@TS_SinghDeo#chhattisgarh #Congress #TSSinghDeo #BhupeshBaghel #DeepakBaij #OrganDonation #organdonationawareness
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/dtYoZMiGvU pic.twitter.com/neCqqmTjQR
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 29, 2024
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान: प्रदेश के इन छात्रों को मिलेगा बिना ब्याज के लाखों का लोन, आपका नाम भी हो सकता है शामिल!