Bhopal Bijli Katauti: अगर आप भी भोपाल के इन शहरों में रहते हैं, तो अपने कामों को समय से निपटा लें। आपको बता दें कि आज शहर में 4 घंटे तक बिजली की कटौती की जाएगी, जिसके चलते लोगों को परेशानी (Bhopal Bijli Katauti) का सामना करना पड़ सकता है।
निपटा लें जरूरी काम: भोपाल में इतने घंटे नहीं आएगी बिजली, यहां देखें शेड्यूल#Bhopal #bhopalnews #electricity #PowerCut https://t.co/PeaSzPR8dG
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 27, 2024
इस कारण से काटी जाएगी बिजली
बता दें कि भोपाल फोरलेन के बनने की वजह से 11 मील रोड पर बिजली लाइन की शिफ्टिंग की जाएगी। इसके चलते आज यानी मंगलवार को शहर के कई इलाकों में 4 घंटे तक बिजली की कटौती की जाएगी। बिजली के रख-रखाव के चलते समय में बदलाव भी हो सकता है।
वहीं 11 KV दीपड़ी और सहारा 2 AGR फीडर से बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इस कारण से 11 मील के आसपास की कई कॉलोनियों में बिजली की सप्लाई नहीं हो सकेगी।
(ये रहेगा शेड्यूल…)
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
मां हिंगलाज, दीपड़ी, रिदम पार्क कॉलोनी के आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक
रापड़िया और आसपास के इलाकों में भी बत्ती गुल रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: सोने-चांदी की कीमत में फिर उछाल: ये हैं आज के ताजा भाव, जानें कितने रुपए बढ़ी कीमत