CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में 27 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। दो दिन सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है।
आईएमडी रायपुर ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलर्ट जारी किया है। आज प्रदेश के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट है।
दो दिन इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने 18 जिलों में चेतावनी दी है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर संभाग में बारिश (CG Monsoon Update) का अलर्ट है। जहां दो दिन में बारिश का दौर जारी रहेगा। इधर चिरमिरी में हो रही लगातार बारिश के चलते बह्मनी नदी में पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। इसके चलते पुलिया की रैलिंग टूट गई।
तापमान में आई गिरावट
बिलासपुर में दिन का तापमान 26.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम था। पेन्ड्रा में अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो औसत से 4 डिग्री कम रहा। अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री रहा, जगदलपुर में 29.2 डिग्री और दुर्ग में 30.2 डिग्री टेम्परेचर रहा।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश (CG Monsoon Update) की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेशभर में आज के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
जहां गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। आज गौरेला पेंड्रा मरवाही, बीजापुर, मुंगेली, बिलासपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, रायगढ़, कोरबा, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, सुकमा और कांकेर जिले में येलो अलर्ट जारी है।
ये भी पढ़ें: CG News: बिलासपुर से मुंबई और हैदराबाद फ्लाइट होगी शुरू, मात्र इतने घंटे में पूरा हो जाएगा सफर
CG News: कार्रवाई के खौफ से कानन जू को सौंपे 55 तोते, तोता-मैना पालने और बेचने वालों को होगी जेल