IRCTC Jyotirlinga Tour Package: ज्योतिर्लिंग का हिन्दू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। यह शिवलिंग के उन 12 रूपों का प्रतीक है, जिन्हें भगवान शिव के विशेष और पवित्र स्थान माना जाता है। ज्योतिर्लिंग का अर्थ है “प्रकाश का लिंग” या “उजाले का प्रतीक शिवलिंग”।
हिंदू धर्म के अनुसार अगर आपने 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन कर लिए तो आपके बुरे कर्म कट जाते हैं. हिंदू धर्म में ज्योर्तिलिंगो के दर्शन करना बहुत ही शुभ माना जाता है।
अगर आप भी ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने का प्लान बना रहें हैं तो आईआरसीटीसी का Bharat Gaurav Dakshin Bharat Yatra , Ex Katihar टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।
इस पैकेज में आपको भीमाशंकर, द्वारका, ग्रिश्नेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, ओंकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, शिरडी, सोमनाथ जैसे ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने का मौका मिलेगा।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- Bharat Gaurav Dakshin Bharat Yatra , Ex Katihar
डेस्टिनेशन कवर- भीमाशंकर, द्वारका, ग्रिश्नेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, ओंकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, शिरडी, सोमनाथ
टूर की अवधि- 12 रातें/13 दिन
मील प्लान- सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात्रि भोजन (केवल शाकाहारी)
ट्रैवल मोड- ट्रेन यात्रा, (स्लीपर क्लास, 3AC)
प्रस्थान की तारीख- 05.01.2025 से 17.01.2025 तक
इस तरह से कर सकते हैं बुकिंग?
इस पैकेज को भी आसानी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 में स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी बुक कर सकते है. इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है.
ये भी पढ़ें:
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
क्लास | प्रति व्यक्ति पैकेज किराया |
इकॉनमी | Rs. 24330 |
कम्फर्ट | Rs. 42655 |
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि “IRCTC के साथ भारतगौरव पर्यटक ट्रेन के साथ भारत के सबसे आकर्षक आध्यात्मिक स्थलों के माध्यम से एक स्वप्न-योग्य यात्रा का अनुभव करें”।
Experience a dream-worthy journey through #India’s most enchanting spiritual destinations with our #BharatGaurav Tourist Train.
What are you waiting for?
Book here 👉 https://t.co/VoClu86KKF
.
.
.#FreedomToExplore #IRCTCForYou #ThinkTravelThinkIRCTC #dekhoapnadesh #IRCTC pic.twitter.com/Fu0fWS0LtB— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) August 23, 2024
मिलेगी यह सुविधा
टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. इस पैकेज में आपको बजट होटलों में रात्रि विश्राम के लिए NON-AC कमरे (ट्विन/ट्रिपल शेयरिंग) और AC कमरे (ट्विन/ट्रिपल शेयरिंग) दिए जाएंगे।
साथ ही ट्रांसपोर्टेशन के लिए नाॅन-एसी व्हीकल और एसी व्हीकल की सुविधा मिलेगी।