CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रदेशभर में अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं अधिक बारिश से कई नदी-नाले उफान पर हैं, जिसकी वजह से नदी खतरे के निशान से उपर हैं।
इससे हसदेव नदी खतरे के निशान (CG Monsoon Update) से ऊपर हैं। निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। इसी के मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़ में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। आईएमडी रायपुर ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलर्ट जारी किया है। आज प्रदेश के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट है।
सक्ती जिले में तेज बारिश से टूटी सड़क
बिलासपुर संभाग के सक्ती जिले में भी लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते लिमगांव-अड़भार मार्ग अवरुद्ध हो गया है। जहां सड़क टॅट गई है। इससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। तेज बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है। जहां फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। खेतों में लगातार पानी भरा रहने से फंगस पौधे में लगना शुरू हो गई है, इससे पौधे के सड़ने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है।
दो दिनों प्रदेश में बारिश
मौसम विभाग ने 18 जिलों में चेतावनी दी है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर संभाग में बारिश (CG Monsoon Update) का अलर्ट है। जहां दो दिन में बारिश का दौर जारी रहेगा। इधर चिरमिरी में हो रही लगातार बारिश के चलते बह्मनी नदी में पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। इसके चलते पुलिया की रैलिंग टूट गई।
इन इलाकों में भी नदी-नालों में उफान
छत्तीसगढ़ (CG Monsoon Update) में कोरबा और रायगढ़ जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है। जहां कोरबा में दर्री स्थित हसदेव बराज में पानी भर गया है। नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं रायगढ़ में बारिश से नदी-नाले में उफान है। जहां बारिश में मर्दन नाला का पुल बह गया।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से एक और जान गई: इस महीने 7 लोगों की हो चुकी है मौत, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश (CG Monsoon Update) की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेशभर में आज के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
जहां गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। आज गौरेला पेंड्रा मरवाही, बीजापुर, मुंगेली, बिलासपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, रायगढ़, कोरबा, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, सुकमा और कांकेर जिले में येलो अलर्ट जारी है।