Madhya Pradesh Weather News: भारत के साथ-साथ मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में इस समय अच्छी बारिश देखी जा सकती है। कुछ समय के लिए प्रदेश में बारिश थम गई थी पर एक बार फिर पूरे प्रदेश में मानसून एक्टिव हो गया है।
इस मानसून के एक्टिव होने के कारण अगले 24 घंटों में प्रदेश के 45 में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ आज तेज बारिश के कारण इंदौर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित भी की गई है।
Madhya Pradesh के 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मध्य प्रदेश के 23 जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। इनमें श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, इंदौर, सीहोर, देवास, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जिले शामिल हैं।
Madhya Pradesh के इन जिलों में यलो अलर्ट जारी
प्रदेश के 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट के साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार को भोपाल, ग्वालियर, नीमच, अलीराजपुर, खंडवा, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, खंडवा, नरसिंहपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, पन्ना, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और जबलपुर में तेज बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया है।
हलाली डेम के 3 गेट खुले
प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के बाद आज शनिवार दिन में विदिशा में हलाली डेम के 3 गेट खुले गए हैं।
हलाली डैम पर लोग मौसम का आंनद लेने और धूमने डैम पर पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि हलाली डैम पहाड़ियों पर बना हुआ है।
तेज बारिश का क्या है कारण
मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। आने वाले 4 दिनों तक यानी 27 अगस्त तक तेज बारिश का दौर जारी रहने वाला है।
साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ के चलते आज इंदौर-उज्जैन समेत 45 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 25 अगस्त से ये सिस्टम और मजबूत हो जाएगा।
रेलवे ट्रैक पर गिरा पहाड़ी का एक हिस्सा
उमरिया कटनी बिलासपुर रेल खंड के उमरिया जिले में मुदरिया घुनघुटी रेलवे स्टेशन के बीच मोर्चा फाटक के निकट पहाड़ी का एक हिस्सा रेलवे ट्रैक पर गिर जाने के कारण डाउन लाइन पर यातायात प्रभावित हो गया है। पिछली रात लगातार हुई बारिश के दौरान यह घटना हुई है। मोर्चा फाटक के निकट जंगल में स्थित पहाड़ी का हिस्सा आधी रात के बाद रेलवे ट्रैक पर गिर गया, जिसके कारण डाउनलाइन का यातायात प्रभावित हुआ।
प्रदेश में सीजन की 81% बारिश
प्रदेश में अब तक करीब 81% यानी, 30.3 इंच पानी गिर चुका है। श्योपुर में सामान्य से दोगुनी और मंडला-सिवनी में आंकड़ा 44 इंच से अधिक है। श्योपुर में सामान्य से 150% बारिश हो चुकी है।
सबसे ज्यादा पानी गिरने वाले टॉप-10 जिलों में मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, श्योपुर, डिंडौरी, रायसेन, सागर, भोपाल और बालाघाट शामिल हैं। भोपाल में 36 इंच बारिश हो चुकी है। कोटा पूरा होने में अब डेढ़ इंच पानी की और जरूरत है। शुक्रवार को तेज बारिश का दौर बना रहा।
यह भी पढ़ें- ऑफिस के बाद बॉस का फोन उठाना बंद: सरकार ने दिया राइट टू डिस्कनेक्ट का अधिकार, इस दिन से लागू होगा नया कानून