Chhattisgarh Dry Day: छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने शुष्क दिवस घोषित किया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इस संबंध में जानकारी दी है।
पूरे प्रदेश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को मांस और शराब की दुकानें बंद रहेगी। यदि उक्त आदेश का उल्लंघन किया गया तो संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर सख्ती से निगरानी भी पुलिस के द्वारा की जाएगी।
बता दें कि 26 अगस्त 2024 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व है। इस पर्व के मौके पर प्रदेश सरकार ने शुष्क घोषित (Chhattisgarh Dry Day) किया है। उक्त शुष्क दिवस पर किसी भी शराब की दुकान से शराब प्रेमी शराब नहीं खरीद सकेंगे। इतना ही नहीं कहीं से शराब की अवैध रूप से बिक्री की गई तो संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP Bhopal Liquor News: शराब बिक्री को लेकर नया आदेश जारी, अब इतने बजे के बाद नहीं बेच पाएंगे विदेशी शराब, निरस्त होगा लायसेंस