CG Congress Protest: छत्तीसगढ़ की सियासत में देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का मुद्दा गर्माया हुआ है। विपक्ष लगातार साय सरकार पर हमलावर है। आज कांग्रेस कार्यकर्ता भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में हल्लाबोल प्रदर्शन (CG Congress Protest) करेंगे। मालूम हो कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव को अरेस्ट किया गया है। वह सात दिन की रिमांड पर है। इसका विरोध लगातार कांग्रेस कर रही है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का हल्लाबोल प्रदर्शन (CG Congress Protest) आज प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की अगुवाई में किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। यह प्रदर्शन जिला स्तर पर आयोजित किया गया है। जहां कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध जताकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
हम तैयार, बीजेपी नेताओं का भी हो नार्को टेस्ट
रायपुर में दीपक बैज ने बलौदाबाजार हिंसा मामले की जांच CBI से कराने की मांग की है। वहीं पीसीसी चीफ बैज ने आगे कहा कि हर कांग्रेसी नार्को टेस्ट के लिए तैयार है। सभी काग्रेसियों का नार्को टेस्ट कराया जाए। वहीं उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा समेत बीजेपी के नेताओं का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए। बैज ने कहा कि जब तक हिंसा मामले में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, कांग्रेस प्रदर्शर करती रहेगी।
अंबिकापुर में कांग्रेस का हल्ला बोल
अंबिकापुर में कांग्रेस का हल्लाबोल धरना प्रदर्शन (CG Congress Protest) जारी है। यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश के जिलों में हो रहा है। अंबिकापुर में गांधी चौक में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। यह प्रदर्शन देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि यह राजनीतिक तरीके से बदले की भावना से गिरफ्तारी की गई है।
विधायक की गिरफ्तारी का प्रदेश में विरोध
रायपुर में कांग्रेस का जिला स्तरीय प्रदर्शन (CG Congress Protest) शुरू हो गया है। जहां भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध किया जा रहा है। प्रदर्शन में पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई दिग्गज मौजूद है। विधायक की गिरफ्तारी बलौदाबाजार में हुई हिंसा के बाद हुई है। कांग्रेस का आरोप है कि यह राजनैतिक बदले की भावना से की गई गिरफ्तारी है, इसलिए देवेंद्र यादव को तुरंत छोड़ा जाए।
तीन दिन के बाद सात दिन की रिमांड
बता दें कि 17 अगस्त को देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई थी। उन पर आरोप है कि जैतखाम मामले में बलौदाबाजार में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों (CG Congress Protest) को विधायक के द्वारा भड़काया गया। इस पर आक्रोशित भीड़ ने कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया। इसके आरोप में देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की गई थी। पहले तीन दिन की रिमांड 20 अगस्त तक ली गई थी। अब पुलिस के द्वारा कोर्ट से सात दिन की रिमांड दी गई है। पुलिस उस मामले में पूछताछ कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Amit Shah in Chhattisgarh: महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम जाएंगे शाह, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों की बैठक करेंगे गृहमंत्री