CG Teacher Suspended: छत्तीसगढ़ कोंडागांव जिले में पांच शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इतना ही नहीं एक शिक्षक के द्वारा जाति प्रमाण-पत्र बनवाने के नाम पर घूस की मांग की।
इसकी शिकायत के बाद शिक्षक पर एक्शन हुआ है। इसी तरह अन्य शिक्षकों को अलग-अलग मामले में सस्पेंड कर दिया है।
चारों शिक्षकों को कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर सस्पेंड (CG Teacher Suspended) किया गया है। शिकायत मिली थी कि कोंडागांव ब्लॉक के कुम्हारपारा प्राइमरी स्कूल का सहायक शिक्षक चरण सिंह मरकाम शराब पीकर स्कूल आता था। इस पर उसे सस्पेंड कर दिया।
पढ़ाई में असमर्थ नहीं प्रधान अध्यापक
शासकीय प्राथमिक शाला सदाड़ी के प्रधान अध्यापक शंकरलाल नेताम को पढ़ाई में असमर्थ पाए गए। इस पर उन्हें निलंबित (CG Teacher Suspended) कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोंडागांव तय किया गया है। इधर सरकारी प्राइमरी स्कूल कोहकाड़ी के सहायक शिक्षक एलबी चितुराम सर्फे काफी समय से बिना सूचना के अनुपस्थित थे, इसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में आज मानसून की गतिविधियों में आएगी तेजी, इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना
प्रधान अध्यापक ने मांगी रिश्वत
कोहकारी प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक एलबी चितुराम सर्फे लंबे समय से गायब हैं। लगातार अनुपस्थित रहने पर निलंबित (CG Teacher Suspended) कर दिया। इधर शासकीय उच्च प्राथमिक शाला आदनार के प्रभारी प्रधान अध्यापक रामसिंह कुदराम ने पालकों और बच्चों से जाति प्रमाण-पत्र बनवाने के नाम पर 300-300 रुपए की मांग की थी, इस पर कार्रवाई की गई और निलंबित कर दिया है।