Artificial Intelligence in PM College of Excellence: मध्य प्रदेश के सभी 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से स्टूडेंट्स के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आई है। PM College of Excellence में अब स्टूडेंट्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई कर सकते हैं।
इसी के साथ इस पढ़ाई के लिए उन्हें किसी प्रकार की फीस भी नहीं जमा करनी होगी। आसान शब्दों में इसे समझें तो स्टूडेंट्स के लिए कॉलेजों में 2 सार्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जा रहे हैं जिसमें पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और दूसरा फिनटेक विथ आर्टिफिलियल इंटेलिजेंस होने वाला है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये दोनों कोर्स पूरी तरह नि:शुल्क यानी फ्री होने वाले हैं।
PM College of Excellence: PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में स्टूडेंट्स करेंगे AI की पढ़ाई, नहीं लगेगा एक भी रुपए, जानें डिटेल#pmcollageofExcellence #artificalIntelligence #AI #students @PMOIndia @EduMinOfIndia @dpradhanbjp
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/vjB6zf3DRy
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 23, 2024
उच्च शिक्षा विभाग ने दी जानकारी
उच्च शिक्षा विभाग ने हाल ही में आदेश जारी करते हुए मध्य प्रदेश के सभी पीएम कालेज ऑफ एक्सिलेंस के और 13 शासकीय स्वशासी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को इसके बारे में जानकारी दी है। यह दो सार्टिफिकेट कोर्स आइआइटी (IIT) दिल्ली की मदद से शुरू किए जा रहे हैं।
आपको बता दें की जल्द ही स्टूडेंट्स के लिए इन सार्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन भी मिलना शुरू हो जाएगा।
नहीं लगेगी एक रुपए भी फीस
उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश से पता चला है कि हर कॉलेज में 8-8 सीटों पर ही एडमिशन होने हैं। इसमें पीएम कॉलेज और शासकीय स्वशासी महाविद्यालय दोनों शामिल हैं। स्टूडेंट्स के लिए ये दोनों सार्टिफिकेट कोर्स पूरी तरह फ्री होने वाले हैं।
केवल हर स्टूडेंट्स से मात्र 1000 रुपए सुरक्षा निधि के रूप में जमा कराए जाएंगे और ये रुपए उन्हें कोर्स पूरा होने के बाद वापस कर दिए जाएंगे।
इस तरह से होगा आपका एडमिशन (Artificial Intelligence in PM College of Excellence)
90 घंटों में होने वाले इन दोनों सार्टिफिकेट कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को एडमिशन चयन प्रक्रिया के माध्यम से मिलने वाला है। इस चयन प्रक्रिया के मापदंड भी विभाग बनाएगा। चयन के बाद छात्रों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीयन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके बाद ही स्टूडेंट्स का प्रवेश सुनिश्चित माना जाएगा।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रक्रिया पीएम कॉलेज आफ एक्सिलेंस और शासकीय स्वशासी कॉलेज दोनों के लिए मान्य होने वाली है।
हर कॉलेज में होगी कंप्यूटर लैब (Artificial Intelligence in PM College of Excellence)
उच्च शिक्षा विभाग ने हर कॉलेज में कंप्यूटर लैब को लेकर भी साफ निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग का कहना है कि प्रत्येक कालेज में कम से कम 20 कंप्यूटर होना अनिवार्य है जिसमें एंटीवायरस भी इंस्टाल हो।
एलईडी डिसप्ले का साइज कम से कम 32 इंच होना चाहिए जिसके साथ कैमरा और माइक्रोफोन भी शामिल हो। कोर आइ 5 प्रोसेसर वाले इन कंप्यूटरों के लिए इंटरनेट की स्पीड भी 50 एमबीपीएस से अधिक होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- MP Gehu Rate: मध्य प्रदेश की थोक मंडियों में गेहूं की आवक हुई कम, सरकार ने शुरू नहीं की बिक्री, बढ़ सकते हैं दाम!