CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर से अपनी सक्रियता दिखाई है। राज्य के विभिन्न जिलों में सुबह से ही अच्छी बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। गुरुवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी कई क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़ (CG Monsoon Update) में 23 और 24 अगस्त को मानसून की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है, जिसके कारण सभी संभागों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इस दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे लोगों को बारिश से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
आज यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने आज बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर, कोरबा में भारी बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं 24 अगस्त को बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, रायपुर, बलौदा बाजार, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम , खैरागढ़- छुईखदान, राजनांदगांव, मोहला- मानपुर- अंबागढ़, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में बारिश की संभावना जताई है।
24 अगस्त से बारिश का एक सिस्टम फिर एक्टिव
24 अगस्त से बारिश का एक सिस्टम फिर एक्टिव हो रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 25 अगस्त के लिए भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
इस दिन प्रदेश के बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, रायपुर, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में बारिश हो सकती है।
प्रदेश में मानसून कमजोर
बता दें कि जुलाई के अंतिम सप्ताह और अगस्त की शुरुआत में प्रदेश में सामान्य बारिश से 26 प्रतिशत तक ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई थी, जो कि लगातार कम हो रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि प्रदेश में मानसून कमजोर हो गया है। इससे प्रदेश के 60 से ज्यादा फीसदी इलाकों में छुट-पुट बारिश रिकॉर्ड की जा रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर: दो दिनों में 2 और मौतें, स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में जारी किया अलर्ट