Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक युवक को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पर ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें लड़की के परिजन और ग्रामीण युवक को पीटते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इस मामले में अभी तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
अपनी प्रेमिका से मिलने रंगकठेरा गया था युवक
15 अगस्त को राजनांदगांव (Rajnandgaon News) के रंगकठेरा में एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलने पर ग्रामीणों ने पीटा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक मनीष वर्मा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के डूंडा गांव का रहने वाला है, जो अपनी प्रेमिका से मिलने रंगकठेरा गया था।
राजनांदगांव के रंगकठेरा में युवक शाम को जब अपनी प्रेमिका को घर छोड़ने जा रहा था, तो ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। दोनों एक साल से एक-दूसरे को जानते थे।
इलाज के बाद मनीष की हालत स्थिर
ग्रामीणों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल होने के बाद युवक मनीष वर्मा किसी तरह अपनी बाइक से घर पहुंचा और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद, परिजनों ने उसे खैरागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया गया। फिलहाल मनीष की हालत स्थिर है।
युवक के पिता ने शिकायत करने से किया इनकार
युवक की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की टीम युवक के घर पहुंची और मुलाकात की, लेकिन पीड़ित और उसके परिजनों ने मामले में शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। युवक के पिता का कहना है कि इसमें गलती उनके बेटे की थी और वे मामले को और नहीं बढ़ाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर: दो दिनों में 2 और मौतें, स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में जारी किया अलर्ट