Bhopal News: राजधानी भोपाल में लूट और चोरी की घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला शहर की पॉश कॉलोनी से सामने आया है। शहर के 74 बंगला इलाके जहां मंत्री और आईएएस अफसरों के घर हैं वहां से लूट की घटना सामने आई है। जहां ऑटो चालक ने दोस्तों संग मिलकर यात्री से लूट की है। ऑटो चालक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक का मोबाइल,पैसे छीन लिए और युवक को उतारकर फरार हो गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।