Cobra in School Bag: बैतूल जिले के जामठी गांव में गुरुवार को एक अनोखी घटना घटी, जब एक बच्चे के स्कूल बैग में कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्नेक कैचर सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गए और बैग से सांप का रेस्क्यू किया। इधर रीवा से भी एक घर के AC में सांप निकला जिसे सर्पमित्र ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
स्कूल बैग में छिपकर बैठा था 5 फीट लंबा कोबरा, किताब निकालने अंदर हाथ डाला तो…!#Kobra #betul #snake #viral #viralvideo pic.twitter.com/V1ErT62jYQ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 22, 2024
कोबरा ने काटने की कोशिश की
फूल चंद बारसकर के घर में एक जहरीला कोबरा दिखाई दिया, जिसकी तलाश शुरू की गई। बच्चे का स्कूल बैग हिलता दिखने पर जांच की गई, जिसमें कोबरा बैठा हुआ था। सावधानी से बैग को घर से बाहर लाया गया और कोबरा को बैग से निकालने की कोशिश की गई, लेकिन कोबरा ने बाइट करने की कोशिश की। अंत में, कोबरा को बैग से निकाला गया और जंगल में छोड़ दिया गया।
स्नेक कैचर ने बताया य45 मिनट में चली जाती है जान
स्नेक कैचर विशाल ने बताया कि रेस्क्यू किया गया कोबरा स्पेक्टिकल प्रजाति का एक अत्यधिक जहरीला सांप है, जो लगभग पांच फुट लंबा है। जब इसे बैग से निकाला जा रहा था, तो उसने दो-तीन बार फन फैलाकर काटने की कोशिश की। यह सांप इतना जहरीला है कि अगर यह काट ले और समय पर इलाज न मिले, तो पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु महज 45 मिनट में हो सकती है।
वहीं रीवा में वन विभाग की टीम ने समय पर पहुंचकर सांप को रेस्क्यू किया, जिसे निकालने के लिए एसी रिपेयरिंग मिस्त्री की मदद लेनी पड़ी। रेस्क्यू टीम ने सांप को सुरक्षित निकालकर जंगल में छोड़ दिया। डीएफओ अनुपम शर्मा ने बताया कि एयर कंडीशनर में सांप घुसना खतरनाक हो सकता है, इसलिए घबराहट न करें और परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं। सांप को खुद से न हटाएं, बल्कि सर्प विशेषज्ञ या रेस्क्यू टीम को सूचित करें, जो सुरक्षित तरीके से सांप को निकाल सकते हैं।