Bhind SDRF Operation: भिंड में ग्रामीणों के रेस्क्यू के दौरान नदी में नाव पलटने से SDRF के 2 जवान नदी में बह गए थे। अब आज दोनों जवानों के शव मिले हैं। घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर कनावर के नजदीक हरिदास चौहान का शव मिला। वहीं कनावर से 3 किलोमीटर आगे श्योडा गांव से प्रवीण कुशवाहा का शव बरामद हुआ है। घटना के बाद ग्वालियर से आई NDRF की टीम उनकी तलाश में जुटी थी। करीब 40 से ज्यादा जवान नदी के दोनों किनारों और घटना स्थल से 5 किलोमीटर के दायरे में खोजबीन कर रहे थे।
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर शोक व्यक्त किया
सीएम मोहन यादव ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट किया। SDRF के जवानों की मौत पर सीएम ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
भिंड जिले अंतर्गत कुंवारी नदी में गाय को बचाने के प्रयास में ग्रामीणों के नदी में फंसने की सूचना मिलने पर SDERF के जवान मौके पर पहुंचे, जिन्होंने ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन एक ग्रामीण व्यक्ति की डूबने से मृत्यु हो गई। रेस्क्यू के दौरान दुर्भाग्यवश SDERF की नाव पलटने…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 22, 2024
रेस्क्यू के दौरान पलटी थी नाव
बुधवार शाम को देहात थाना इलाके के कचोंगरा गांव में कुंवारी नदी के चेक डैम पर एक गाय फंस गई थी। जिसे बचाने के दौरान विजय सिंह राजावत नाम के शख्स की डूबने से मौत हो गई। विजय को बचाने के लिए उसका भाई सुनील भी नदी में उतर गया, लेकिन वह भी फंस गया। इस दौरान कुछ अन्य ग्रामीण भी नदी में फंस गए। एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों को बचा लिया, लेकिन रेस्क्यू के दौरान टीम की नाव पलट गई, जिसमें दो जवान लापता हो गए।
सुबह लापता जवानों की तलाश की जाएगी
भिंड में कुंवारी नदी में एसडीईआरएफ टीम की नाव पलटने से दो जवान लापता हो गए। बारिश और रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट बृजमोहन ने बताया कि जवान प्रवीण कुशवाहा और हरिदास चौहान लापता हैं और टीम गुरुवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करेगी। एसडीईआरएफ टीम ने एक शख्स को बचाने के लिए नाव नदी में उतारी थी, लेकिन वह भंवर में फंसकर पलट गई।
मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भिंड जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद विजय राजावत के परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से फोन पर बात की और लापता जवानों प्रवीण और हरिदास को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कहा। इस घटना पर लहार विधायक अम्बरीश शर्मा ने भी दुख व्यक्त किया है।