CG Guest Faculty Bharti 2024: छत्तीसगढ़ के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी की भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इस विवि में पहले भी इंटरव्यू हो चुके हैं।
अब इंटरव्यू का अगला सत्र 27 अगस्त को है। इस दिन अलग-अलग विषयों में अतिथि व्याख्याताओं की भर्ती के लिए साक्षात्कार किया जाएगा।
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने इसको लेकर पूर्व में विज्ञापन जारी किया था। इस नोटिफिकेशन के आधार पर गेस्ट फैकल्टी की भर्ती (Guest Faculty Bharti 2024) की जा रही है।
यूनिवर्सिटी में गेस्ट फैकल्टी कामर्स, मैनेजमेंट, रिन्युएबल एनर्जी, जियोलॉजी एवं जैमोलॉजी, सांख्यिकी विषय के अतिथि व्याख्याताओं की आवश्यकता है। जिसके लिए इंटरव्यू 27 अगस्त को होगा। इसके अलावा 28 अगस्त को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फोटोनिक्स सबजेक्ट में गेस्ट फैकल्टी के लिए इंटरव्यू होगा। ये सभी विषयों के साक्षात्कार रविवि के संबंधित अध्ययनशालाओं में होंगे।
जारी किए दिशा-निर्देश
रविवि के द्वारा गेस्ट फैकल्टी (Guest Faculty Bharti 2024) के लिए बुधवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत यूनिवर्सिटी से संबंधित अध्ययनशालाओं में जहां गेस्ट फैकल्टी की जरूरत है। वहां अतिथि व्याख्याता भर्ती को लेकर आवेदन मांगे गए थे। इस प्रोसेस में कुछ विषयों के लिए साक्षात्कार पहले हो चुके हैं।
कुछ के लिए पात्र-अपात्र कैंडिडेट्स के लिए लिस्ट जारी की गई है। जबकि कुछ विभागों में इंटरव्यू होना है। साक्षात्कार के लिए जिन कैंडिडेट्स को चिन्हित किया है, उसकी लिस्ट रविवि की वेबसाइट http://www.prsuuniv.in/login पर जारी की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Barnawapara Abhyaran: छत्तीसगढ़ के बारनवापारा में गूंजेगी बाघों की दहाड़, अधिकारियों ने बताया पूरा प्लान