Sambhu Border: शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी। पंजाब और हरियाणा सरकारें किसानों के साथ हुई बैठक की रिपोर्ट कोर्ट में सौंपेंगी।
बुधवार को पटियाला में पंजाब- हरियाणा के पुलिस व प्रशासन और किसानों के बीच बैठक हुई थी, जो कि सफल नहीं रही।
बता दें कि 10 दिन पहले हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों के बॉर्डर को आंशिक तौर पर खोलने की बात कही थी।
कल बैठक में क्या हुआ?
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद बुधवार को पटियाला में पंजाब पुलिस और किसानों की वरिष्ठ अधिकारियों की अहम बैठक हुई। इसमें पटियाला के डीसी शोहकत अहमद पर्रे, पंजाब पुलिस के डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला, डीसी अंबाला पार्थ गुप्ता व एसपी अंबाला सुरेंद्र सिंह भौरिया समेत दोनों राज्यों के कई अधिकारी शामिल थे। बुधवार को हुई ये बैठक 1 घंटे तक चली।
खबर अपडेट हो रही है…