Surguja CG Crime: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जहां एक कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसका शव रोड के किनारे जंगल के करीब कार में मिला है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया है। अंबिकापुर गांधीनगर थाना पुलिस (Surguja CG Crime) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज संचालक महेश केडिया का बेटा अक्षत अग्रवाल (25) अपनी हुंडई कार से 20 अगस्त की शाम घर से बाहर गया था। उसका मोबाइल फोन शाम 6.30 बजे के बाद बंद हो गया।
इस पर परिजन उसकी तलाश (Surguja CG Crime) में जुटे हुए थे। परेशान परिजनों ने देर रात तक उसकी तलाश की, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
सूचना पर पहुंची पुलिस, कार में था शव
बुधवार की सुबह जब कुछ लोगों ने चठिरमा गौशाला के जंगल के करीब हुंडई कार को देखा। यह कार संदिग्ध अवस्था खड़ी हुई दिखाई दी। लोग कार के पास पहुंचे, जहां कार में एक युवक का शव (Surguja CG Crime) ड्राइवर सीट पर दिखा था।
इस पर लोगों ने गांधीनगर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे ASP अमोलक सिंह, गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल, फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर टीम के साथ पहुंचे। जहां टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया।
पिस्टल के लाइसेंस नहीं
मौके पर पहुंची पुलिस (Surguja CG Crime) ने कार का कांच तोड़ा, इसके बाद गाड़ी को अनलॉक करके शव को बाहर निकाला। कार में युवक के पेट और सीने से खून निकल रहा था। गाड़ी के शीशों में भी खून के छींटे लगे हुए दिखाई दिए।
पुलिस के अनुसार रिवॉल्वर से 3 गोलियां चलाई गई हैं। जिस पिस्टल से युवक की हत्या की है, वह भी मृतक अक्षत अग्रवाल की ही बताई जा रही है। पुलिस ने ये भी बताया कि गाड़ी से 3 महंगे पिस्टल बरामद हुए हैं। पिस्टल के लाइसेंस नहीं पाए गए।
पूछताछ के लिए संदेही को हिरासत में लिया
पुलिस ने अक्षत अग्रवाल की हत्या (Surguja CG Crime) से जुड़े सबूत जुटाने के लिए संदेही संजीव मंडल नामक युवक पकड़ा है। पुलिस के द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को अक्षत के साथ संजीव मंडल कार में दिखा था। जानकारी मिली है कि संजीव मंडल अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज में पहले काम किया करता था। जहां से एक साल पहले उसने काम छोड़ दिया था।
ये खबर भी पढ़ें: CG Yadav Samaj Protest: विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर समाज, सरकार पर लगाए ये आरोप
संजीव मंडल ने दिए हत्या के क्लू
पुलिस (Surguja CG Crime) संदेही से पूछताछ कर रही है। संजीव मंडल पुलिस को गोलमोल कर रहा है। संदेही ने पुलिस को जानकारी दी कि अक्षत किसी की हत्या कराना चाहता था।
इसके लिए उसे सुपारी देने की बात बताई है। संदेही ने अक्षत से बड़ी रकम व सोना देने के लिए कहा था। इस आधार पर पुलिस को आशंका है कि यह हत्या लूटपाट के इरादे से की गई होगी, हालांकि पुलिस अभी संदेही से पूछताछ कर रही है। इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।