UP Police Constable Exam: उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार पदों के लिए भर्ती परीक्षा की जाएगी. इसके लिए 75 जिलों में कुल 2385 केंद्र बनाए गए हैं.
इस बहुचर्चित परीक्षा के लिए कुल 48 लाख युवाओं ने आवेदन किया है. वहीं, एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा तीन जोड़ी विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है.
जानिए रेलवे (INDIAN RAILWAYS) का पूरा शेड्यूल. ये ट्रेनें 23 अगस्त से चलना शुरू हो जाएंगी
ये है ट्रेनों को शेड्यूल
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 01809 झांसी से बांदा और ट्रेन नंबर01810 बांदा से झांसी 23, 24, 25,30 और 31 अगस्त को, ट्रेन नंबर 01815 झांसी से मानिकपुर 23,24,25,30 तथा 31 अगस्त को चलेगी.
ट्रेन नंबर 22441 चित्रकूट से कानपुर 23,24,25,30 तथा 31 अगस्त को, ट्रेन नंबर 01813 झांसी से कानपुर और ट्रेन नंबर 01814 कानपुर से झांसी 23,24,25,30 तथा 31 अगस्त को, ट्रेन नंबर 11802 प्रयागराज से झांसी 23,24,25,30 तथा 31 अगस्त को चलेंगी.
ये ट्रेनें भी चलेंगी
उपरोक्त ट्रेनों के अलावा 23,24,25,30 तथा 31 अगस्त को 10 सामान्य श्रेणी के कोचों के साथ विशेष ट्रेन के दो रैक दोपहर और शाम को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मथुरा, ललितपुर-कानपुर तथा महोबा –प्रयागराज स्टेशनों के मध्य प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव के साथ चलेंगी.
रोडवेज बसों में नहीं लगेगा किराया
पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को परिवहन निगम ने बड़ी सौगात दी है। परीक्षा की घोषित तिथियों में अभ्यर्थियों को बस में सफर करने पर किराया नहीं देना पड़ेगा।
वह प्रवेश पत्र दिखाकर रोडवेज बसों में मुफ्त में सफर कर केंद्र तक पहुंचेंगे। जिले में अभ्यर्थियों को 22 से 26 अगस्त तक निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इसके बाद 29 अगस्त से 1 सितंबर तक सभी अभ्यर्थी बसों में निशुल्क सफर तय कर पाएंगे। इस घोषणा के बाद अभ्यर्थियों में खुशी है।
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी
जानकारी के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश मिलने के बाद अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र और फोटो की मिलान की जाएगी. इसके बाद बायोमीट्रिक जांच की जाएगी.
इतना ही नहीं परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए अभ्यर्थियों की परीक्षा देते सीट पर बैठाकर फोटो भी खींची जाएगी.
इसके अलावा परीक्षा दिलाने आए लोगों को केंद्रों के बाहर रुकने नहीं दिया जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे.