Singrauli Ghuskand: सिंगरौली घूंसकांड में बड़ा खुलासा सामने आया है। कोयला मंत्रालय के अधीन रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) में हुए भ्रष्टाचार और घूंसकांड में CBI के DSP और MP पुलिस की भी भूमिका थी।
आपको बता दें कि जांच में ये पता चला है कि जबलपुर यूनिट के DSP जॉय जोसेफ दामले को 5 लाख रुपए की रिश्वत देने से पहले 15 दिन मध्य प्रदेश पुलिस के SI कमल सिंह के जरिए एक आईफोन पुहंचाया गया था। ताकि CBI ट्रेस न कर पाए।
सिंगरौली घूसकांड में बड़ा खुलासा: CBI के DSP को घूंस पहुंचाने 15 दिन पहले SI से दिलवाया था आईफोन#MPNews #briberyscandal #CBI https://t.co/RLhErKVe6X
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 21, 2024
दिल्ली CBI ने रखी थी पैनी नजर
दरअसल, NCL में मशीनरी सप्लाई में बड़ी गड़बड़ी और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की जांच DSP दामले के पास ही थी। इसके साथ ही दिल्ली CBI की टीम ने लंबे समय से दामले और बिचौलिये के साथ NCL में मशीनें सप्लाई करने वाले रविशंकर पर पैनी नजर बनाए रखी थी।
घर पर आईफोन पहुंचाने के लिए लिया था पता और पिनकोड
यही वजह थी कि 31 जुलाई को कमल सिंह से उसके घर के पते के साथ पिनकोड लिया था। इसके बाद दिल्ली से पंकज ट्रैवल्स जबलपुर की बस से आईफोन भेजा था। इसे ट्रैवल्स के कर्मचारी सुकचेन सिंह ने कमल सिंह को 2 अगस्त को सौंपा था।
6 अगस्त को विजयनगर जबलपुर में आईफोन के लिए एक सिम भी दी गई थी। रविशंकर सिंह इस फोन नंबर के जरिए दामले से संपर्क था। CBI ने दामले और बिचौलिये रविशंकर को तो गिरफ्तार कर लिया है, वहीं SI कमल सिंह फरार है।
SI ने ज्यादा जोखिम देख ये किया
14 अगस्त को रविशंकर ने SI कमल सिंह से रिश्वत के 5 लाख रुपए NCL के चीफ सिरक्योरिटी ऑफिसर व रिटायर्ड कर्नल बसंत कुमार और उसके साथी से लेकर CBI डीएसपी दामले तक पहुंचाने को कहा था। SI ने ज्यादा जोखिम देखते हुए मना कर दिया।
16 अगस्त को रविशंकर सिंह के कर्मचारी अजय शर्मा को सिंगरौली के जयंत बस स्टैड पर NCL के सुरक्षा विंग के कर्मचारी ने 5 लाख रुपए मुहैया कराए। ये राशि NCL के CMD के सेक्रेटरी और मैनेजर सूबेदार ओझा ने भेजी थी
17 अगस्त को अजय वर्मा ने रुपए मिलने की बात रविशंकर को बताई। इसके बाद रविशंकर ने रुपए उसके सहयोगी दिवेश सिंह को देने के लिए कहा। दिवेश सिंह को ताकीद किया गया कि ये रुपए जबलपुर में DSP दामले को पहुंचाने के लिए वह सड़क मार्ग से जबलपुर पहुंचे। इधर, CBI टीम ने दिवेश सिंह और DSP दामले को दबोच लिया।
ये खबर भी पढ़ें: भारत बंद का MP में मिला-जुला असर: समर्थन में बसपा-जयस और सपा, खंडवा में मार्केट खुला, ग्वालियर में स्कूलों की छुट्टी