ये वीडियो मंदसौर के गरोठ से सामने आया है.. किसान कमलेश पाटीदार ने सोयाबीन की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया वो भी इसलिए क्योंकि इस सोयाबीन के बाजार का भाव उन्हें फायदे की जगह नुकसान दे रहा था.. किसान कमलेश पाटीदार के मुताबिक सोयाबीन की फसल उन्हें घाटा दे रही थी.. इसलिए उन्होंने ये फसल ही बखर दी…