Chhattisgarh Bandh 21st August 2024: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अनुसूचित जाति और जनजाति को दिए जाने वाले आरक्षण के कोटे के अंदर कोटा का प्रावधान को लेकर निर्णय सुनाया है। क्रीमीलेयर लागू करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) फैसला आया है।
इसका विरोध पूरा एससी और एसटी वर्ग कर रहा है। इसके विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने भारत बंद (Bharat Bandh on 21st August) के आह्वान के साथ ही 21 अगस्त 2024 को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।
सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले पूरे प्रदेश बंद (Chhattisgarh Bandh 21st August 2024) करने का आह्वान किया गया है। इस दौरान अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समाज के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में आरक्षण के कोटे के अंदर कोटा, क्रीमीलेयर का विरोध किया किया जाएगा। इसी बीच छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में समाज संगठन के द्वारा रैली भी निकाली जाएगी।
छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान
बता दें कि एससी और एसटी के आरक्षण में कोटे के अंदर कोटा और क्रीमीलेयर लागू किए जाने का विरोध पूरे देश में हो रहा है। इसके विरोध में 21 अगस्त 2024 भारत बंद (Bharat Bandh on 21st August) का कॉल है। इसी के चलते छत्तीसगढ़ में भी बंद (Chhattisgarh Bandh 21st August 2024) का आह्वान किया है। पूरे प्रदेश में सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक बंद कर कॉल लिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का विरोध
बता दें कि 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक बड़ा फैसला लिया था। इस निर्णय में सुप्रीम कोर्ट ने एससी और एसटी में उपवर्ग बनाने का अधिकार राज्यों को सौंप दिया है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने इनके आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने को भी कहा है। इस फैसले का विरोध पूरे भारत (Bharat Bandh on 21st August) समेत छत्तीसगढ़ राज्य में भी किया जा रहा है।
12 घंटे तक छत्तीसगढ़ रहेगा बंद
सर्व आदिवासी समाज ने सभी वर्ग से छत्तीसगढ़ बंद (Chhattisgarh Bandh 21st August 2024) में सहयोग करने की अपील की है। इसी अपील के साथ ही 21 अगस्त को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील भी की है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में रैली भी निकाली जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: UPSC Lateral Entry: DOPT ने यूपीएससी चेयरमैन को भेजी चिट्ठी, PM के निर्देश पर लिया फैसला; इस चीज पर लगाई रोक
ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बैठकें
सर्व आदिवासी समाज के द्वारा पूरे प्रदेश (Chhattisgarh Bandh 21st August 2024) में बैठकें की जा रही है। इस दौरान ग्रामीणों और शहरी क्षेत्र के लोगों को आरक्षण कोटे में सुप्रीम कोट (Supreme Court) के निर्णय के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उन्हें भारत बंद (Bharat Bandh on 21st August) के साथ छत्तीसगढ़ बंद करने में सहयोग करने की अपील की जा रही है। 21 अगस्त को छत्तीसगढ़ की सभी परिवहन सेवा, व्यवसायिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। इसकी अपील सर्व आदिवासी समाज ने की है।