Government Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सुप्रीम कोर्ट और एनसीईआरटी में भर्तियां निकाली गई हैं।
अगर आपको कुकिंग में रुचि है और आप 10वीं पास हैं तो सुप्रीम कोर्ट में निकली इस वकैंसी के लिए एलिजिबल हो सकते हैं। वहीं, प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई हैं।
जूनियर कोर्ट अटेंडेंट
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की ओर से जूनियर कोर्ट अटेंडेंट यानी कुकिंग नोइंग के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन 23 अगस्त से शुरू होंगे। इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 अगस्त है।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इस वैकेंसी के लिए आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास तो होने ही चाहिए। साथ ही आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कुकिंग में न्यूनतम एक साल का डिप्लोमा भी जरूरी है।
इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पाककला/पाककला में एक वर्षीय डिप्लोमा नहीं है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उनके पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी पाककला/खानपान क्षेत्र में ट्रेड/योग्यता प्रमाणपत्र होना चाहिए।
वहीं, उम्मीदवारों के पास किसी प्रतिष्ठित होटल, रेस्तरां, सरकारी विभाग या उपक्रम में खाना पकाने का कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
एज लिमिट
जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के लिए एज लिमिट 18 से 27 साल है। इसमें आयु की गिनती 1 अगस्त, 2024 के अनुसार की जाएगी।
सैलरी
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 के अनुसार 21 हजार 700 से लेकर 46 हजार 210 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
ऑफिशियल वेबसाइट
जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के पद से जुड़ी अन्य जानकारी और आवेदन करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट sci.gov.in पर जा सकते हैं।
इस भर्ती के लिए फॉर्म फीस सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 400 रुपए लगेगी। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम/एफएफ के आश्रित/विधवा/तलाकशुदा महिलाएं/न्यायिक रूप से अलग हुई महिलाओं (पुनर्विवाहित नहीं) के लिए 200 रुपए होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
रिटन एग्जाम
स्किल टेस्ट
इंटरव्यू
मेडिकल एग्जाम
एग्जाम पैटर्न
NCERT में निकली भर्ती के लिए बढ़ाई गई आखिरी तारीख
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी NCERT की ओर से 123 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इसमें प्रोफेसर के 33, असिस्टेंट प्रोफेसर के 32 पद और एसोसिएट प्रोफेसर के 58 पद शामिल हैं।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इन पदों के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात की जाए तो, प्रोफेसर पद के लिए पीएचडी डिग्री और 10 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए। एसोसिएट प्रोफेसर के लिए पीएचडी डिग्री, मास्टर डिग्री और 8 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।
वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए मास्टर डिग्री या पीएचडी और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के लिए लाइब्रेरी में मास्टर डिग्री होना जरूरी है।
सैलरी
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के पदों पर सिलेक्ट होने पर सैलरी पदों के मुताबिक मिलेगी। जिसमें 57 हजार 700 से लेकर 1 लाख 44 हजार 200 रुपए प्रतिमाह सैलरी है।
प्रोफेसर: 1,44,200 रुपए प्रतिमाह (लेवल – 14 के अनुसार)
एसोसिएट प्रोफेसर: 1,31,400 रुपए प्रतिमाह (लेवल 13 ए के अनुसार)
असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन: 57,700 रुपए प्रतिमाह (लेवल 10 के अनुसार)
ऑफिशियल वेबसाइट
इस वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जा सकते हैं।