Earthquake In Russia: रविवार का दिन रूस के लिए हिला देने वाला रहा। यहां पर रिएक्टर स्केल पर 7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद घर, ऑफिर या फिर किसी बिल्डिंग में मौजूद लोग सड़कों पर आकर खड़े हो गए।
भूकंप इतना तेज था कि लोगों के घर काफी तेजी से हिलने लगे। वहीं, संयुक्त भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के अधिकारियों के अनुसार भूकंप का केंद्र पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप का तट रहा था। वहीं, इतने तेज भूकंप के बाद अब अमेरिका में सुनामी की चेतावानी जारी कर दी गई है।
Russia Earthquake: रूस में महसूस किए गए 7 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके, भूकंप के बाद जापान में सुनामी की चेतावनी#Russiaearthquake #Earthquakes #USA #Japan #BREAKING pic.twitter.com/WCbhhaGxso
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 18, 2024
राज्य भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह भूकंप सुबह करीब 7 बजे के आसपास आया था। वहीं, इसका केंद्र पेट्रोपावलोव्सक कामचत्स्की शहर से करीब 90 किलोमीटर पूर्व में करीब 50 किलोमीटर की गहराई में था।
अमेरिका ने किया सुनामी का अलर्ट जारी
रूस में महसूस हुए भूकंप के तेज झटकों के बाद अमेरिका ने सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि सुबह-सुबह ये भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7 मापी गई थी।
शिवलुच ज्वालामुखी फटा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप के झटकों के बाद शिवलुच ज्वालामुखी फट गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्वालामुखी की राख समुद्र तल से करीब 8 किलोमीटर ऊपर उठ रही है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है ज्वालामुखी से लावा का गुबार निकला था।
हालांकि, इससे किसी के घाटल होने की जानकारी नहीं मिली है। शिवलुच ज्वालामुखी पेट्रोपावलोव्सक-कामचत्स्की से करीब 450 किलोमीटर की दूसरी पर स्थित है। बता दें कि यह एक तटीय शहर है, जिसकी आबाद लगभग 1 लाख 81 हजार है। यह रूस के कामचटका में स्थित है।
इमारतों की जा रही है जांच
अमेरिका भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने बताया कि भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की के करीब 88 किलोमीटर दूर और 48 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि संभावित क्षति वाले क्षेत्रों में इमारतों की जांच की जा रही है। वहीं, समाजिक सुवाधाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।
अमेरिका ने इतनी तेज भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी जारी की है। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने बताया है कि इतने खतरनाक भूकंप से खतरनाक सुनामी लहरें रूख के तटों के साथ भूकंप के केंद्र के 300 किलोमीटर के भीतर संभव हैं। वहीं, रूसी आपात्कालीन मंत्रालय ने काफी तेज तीव्रता के भूकंप के बाद भी सुनामी का अलर्ट जारी नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- बहस के बाद आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता: विधायक कार्यालय के बाहर चाकूबाजी, विधायक बोले में दोनों को नहीं जानता