MP Weather Update: प्रदेश में कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला रुका हुआ है। हालांकि कहीं कहीं इस दौरान बारिश का दौर जारी रहा। एक बार फिर प्रदेश में रक्षाबंधन के बाद प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, रक्षाबंधन के बाद प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ने से भारी बारिश की संभावना है।
ये मौसमी सिस्टम एक्टिव
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव और इसके तेज होने के कारण मध्य प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।
मानसून द्रोणिका भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है, जिससे मंगलवार से वर्षा की गतिविधियों में तेजी (MP Weather Update) आने की संभावना है।
अब तक की बारिश का हाल
दो माह में प्रदेश में 75% यानी, एवरेज 28.3 इंच बारिश हो चुकी है। जिसमें मंडला में सबसे ज्यादा 41 इंच पानी गिरा। 3 जिले श्योपुर, सिवनी और निवाड़ी ऐसे हैं, जहां सामान्य से ज्यादा पानी गिर चुका है। श्योपुर में तो 135% बारिश हो गई है। भोपाल भी बेहतर स्थिति में है। हालांकि, इंदौर-उज्जैन बारिश (MP Weather Update) में पीछे हैं।
रक्षाबंधन के बाद शुरू होगा बारिश का दौर: आज MP में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश, बारिश का 75 फीसदी कोटा पूराhttps://t.co/2k6iWBxDsc#weather #weatherupdate #weatherforecast #mpweather #mpweatherupdate #heavyrain #heavyraininmp #mousam #mousam_vibhag_samachar #barish #alert pic.twitter.com/LA0emN02u3
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 18, 2024
आने वाले हफ्ते में भारी बारिश का अलर्ट
प्रदेश के निचले हिस्सों में बारिश की संभावना अधिक है, जबकि ऊपरी हिस्सों में बारिश की संभावना कम है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश (MP Weather Update) के दौरान सावधानी बरतें और घर से बाहर न निकलें। प्रदेश में बारिश के कारण जलभराव और यातायात में व्यवधान की संभावना है। लोगों से अपील की जाती है कि वे बारिश के दौरान सावधानी बरतें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।
आज इन शहरों में होगी बारिश
अगले 24 घंटे में सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनुपपुर अमरकंटक, डिंडोरी में होने की संभावना है। साथ ही बैतूल, छिंदवाड़ा, पेंच, मंडला, सिवनी, बालाघाट, हरदा, नर्मदापुरम में मध्यम बारिश होने की संभावना है। पचमढ़ी, बुरहानपुर, श्योपुर कलां, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, रायसेन, छतरपुर, दमोह, पन्ना, उमरिया, कटनी भोपाल, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी में हल्की बारिश होगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP में रक्षाबंधन से पहले 850 रुपए उछला सोना: चांदी भी 1200 रुपए हुई महंगी, जानें बाजार भाव