Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दूर सुदूर इलाकों (remote areas) में विकास की नई ट्रेन दौड़ेगी। रेल मंत्रालय ने राज्य को दो नई रेल लाइन की मंजूरी दे दी है। रेल लाइन की सौगात से अब बीजापुर भी तेजी से विकास की पटरी पर दौड़ेगा। वहीं दूसरी रेल लाइन कोरबा से अंबिकापुर के बीच शुरू होगी। इसके लिए फाइनल सर्वे और डीपीआर तैयार करने के लिए रेल मंत्रालय ने 16.75 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों CM विष्णुदेव साय ने दिल्ली दौरे के दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से रेल लाइन परियोजनाओं को मंजूरी देने की मांग की (Chhattisgarh News) थी।
बीजापुर और कोरबा को इर्न रेल लाइन की सौगात
केंद्र सरकार ने दो जिला बीजापुर और कोरबा को नई रेल लाइन की सौगात दी है। जिसमें पहली रेलवे लाइन महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से छत्तीसगढ़ के बचेली तक होगी। जो बीजापुर से होकर गुजरेगी। इस रेल लाइन की लम्बाई 490 किलोमीटर की होगी। वहीं दूसरी रेलवे लाइन 180 किलोमीटर की कोरबा से अंबिकापुर के बीच (Chhattisgarh News) शुरू होगी।
दोनों रेल लाइन के लिए 16 करोड़ से ज्यादा मंजूर
इन दोनों रेल लाइन के सर्वे और डीपीआर निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 16.75 करोड़ रुपए की राशि मंजूरी दी है। वहीं प्रदेश को इस बड़ी सौगात मिलने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया है।
कोरबा- अंबिकापुर इलाके में कनेक्टिविटी बढ़ेगी
इन रेल लाइन के बनाने से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के उत्तरी क्षेत्र में स्थित 2 प्रमुख शहर ऊर्जा नगरी कोरबा और अंबिकापुर के साथ आसपास के क्षेत्रों में बेहतर रेल कनेक्टिविटी बढ़ेगी। लोगों के आवागमन और सामान के परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।
25 नई रेल लाइन प्रोजेक्ट पर कार्य जारी
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में इस समय 37,018 करोड़ रुपए की लागत से 2,731 किलोमीटर की 25 नई रेल लाइन परियोजनाओं पर कार्य जारी है। CPRO डॉ. सुस्कर विपुल विलासराव के मुताबिक इन दोनों प्रोजेक्ट्स के लिए क्षेत्रों में सर्वे का काम जल्द शुरू होगा।
छत्तीसगढ़ में विश्वस्तरीय रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर बनेगा
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में जल्द से जल्द विश्वस्तरीय रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्मित करेंगे और राज्य के लोगों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएंगे, जिससे अधिक से अधिक ट्रेनें चलाई जा सकें।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बलौदाबाजार हिंसा के आरोपी देवेंद्र यादव गिरफ्तार, हाथ में सफेद झंडा और संविधान की बुक पकड़े दिखे
छत्तीसगढ़ का रेल बजट 22 गुना ज्यादा
बता दें कि इस साल केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में रेल विकास के लिए 6,922 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है, जो कि 2009 से 2014 के दौरान छत्तीसगढ़ को प्रति वर्ष आवंटित किए जाने वाले औसतन 311 करोड़ रुपए के बजट से लगभग 22 गुना ज्यादा है।