Free Buses For Women In Bhopal: रक्षाबंधन के अवसर पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सभी बहनें मुफ्त में बसों में सफर कर सकेंगी। इस दौरान 228 बसें सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक फ्री रहेंगी। भोपाल में हर साल रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को सिटी बसों में फ्री में सफर करने की सुविधा दी जाती है। इस साल भी यह सुविधा 19 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक उपलब्ध होगी। महापौर मालती राय ने बताया कि हर साल रक्षाबंधन पर बहनों को भाई को राखी बांधने के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर जाना पड़ता है, इसलिए उन्हें यह सुविधा दी जा रही है।
25 रुटों पर बस सेवा फ्री
भोपाल में कुल 25 रूट पर 368 सिटी बसें चलती हैं, जिनमें से 228 बसें इस सुविधा के लिए उपलब्ध होंगी। सभी बसें निशुल्क होंगी और इसमें बहनें अपने भाइयों से मिलने के लिए मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी। महापौर ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह पहल भोपाल की बहनों को सशक्त बनाने और उन्हें सम्मानित करने के लिए की जा रही है। इस दौरान बसों में महिला यात्रियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। भोपाल में रक्षाबंधन के अवसर पर यह पहली बार है जब सभी बसें निशुल्क होंगी। इससे पहले कुछ बसें ही निशुल्क होती थीं। इस बार सभी बसें निशुल्क होने से बहनों को बड़ी सुविधा होगी।
इन रूट पर बसें फ्री रहेंगी
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड बसों (BCLL) के इन रुट्स पर राखी के दिन बसें बहनों (महिलाओं) के लिए फ्री होंगी
– बैरागढ़ के पास चिरायु हॉस्पिटल
– अवधपुरी
– न्यू मार्केट
– अयोध्या बायपास
– करोंद
– एमपी नगर
– मिसरोद
– मंडीदीप
– भोजपुर
– होशंगाबाद रोड
– कटारा हिल्स
– बैरागढ़ चिचली
– कोलार रोड
– गांधीनगर
– बंगरसिया
– रायसेन रोड
– लांबाखेड़ा
– नारियलखेड़ा
– भौंरी
भोपाल में सिटी बसों में एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग सफर करते हैं, जिनमें 40 फीसदी तक करीब 60 हजार महिला यात्री शामिल हैं। रक्षा बंधन के दिन यह संख्या 70 हजार तक पहुंच सकती है। नौकरीपेशा के अलावा स्टूडेंट्स भी बसों से आना-जाना करती हैं। किराए के रूप में उन्हें न्यूनतम 7 और अधिकतम 42 रुपए लगते हैं।
यह भी पढ़ें: नई दिल्लीः वक्फ बोर्ड बिल पर बनी JPC की पहली बैठक 22 अगस्त को होगी, कानून मंत्रालय के प्रतिनिधि भी रहेंगे मौजूद