Sarkari Naukri: आज के दौर में हर किसी को सरकारी नौकरी की चाह होती है. ख़ास तौर पर किसी ऐसे विभाग में जहां नौकरी के लिए जहां न इंटरव्यू देना हो न ही परीक्षा देना हो. आज हम आपके लिए ऐसी एक सरकारी नौकरी के बारे में बताएंगे.
जहां आप 10वीं पास के बाद भी सरकारी नौकरी पा सकते हैं. जानकारी कि मानें तो हाल ही में रेलवे ने 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के मुताबिक रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) उत्तर रेलवे के नोटिफिकेशन जारी कर 4096 अप्रेंटिस पदों पर आवेदन मांगे हैं.
इस भर्ती में इच्छुक उम्मीदवार आगामी 16 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन स्क्रीनिंग के जरिए होगा.
क्या होनी चाहिए आयु सीमा
उत्तर रेलवे ने घोषणा की है कि अगर आप अप्रेंटिस की नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको rrcnr.org पर जाना होगा। आपको 10वीं पास होना चाहिए और आपके पास ITI/NCVT सर्टिफिकेट होना चाहिए।
साथ ही आपकी उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। अगर आप SC या ST कैटेगरी से हैं, तो आपकी उम्र 29 साल तक हो सकती है। अगर आप OBC हैं, तो आपकी उम्र 27 साल तक हो सकती है और अगर आप दिव्यांग हैं, तो आपकी उम्र 34 साल तक हो सकती है।
आवेदन करने के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा, लेकिन अगर आप SC, ST, EWS कैटेगरी से हैं, दिव्यांग हैं या लड़की हैं, तो आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इन पदों पर निकली वैकेंसी
क्लस्टर | वैकेंसी |
लखनऊ (LKO) | 1607 |
C&W POH W/S जगधारी यमुना नगर | 420 |
दिल्ली DLI | 919 |
CWM/ASR | 125 |
अंबाला (UMB) | 494 |
मुरादाबाद MB | 16 |
फिरोजपुर | 459 |
NHRQ/NDLS P Branch | 134 |
कुल | 4096 |
कौन कर सकता है आवेदन
रेलवे अप्रेंटिस बनने के लिए छात्रों को अपनी 10वीं कक्षा की परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे। चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची उनकी 10वीं कक्षा और आईटीआई परीक्षा दोनों के अंकों के औसत से बनाई जाएगी।
जिसमें दोनों को समान महत्व दिया जाएगा। यह सूची नवंबर 2024 में घोषित की जा सकती है। चुने गए छात्रों को 16700 रुपये से 26200 रुपये के बीच मासिक वेतन मिलेगा।
ऑफीशियल वेबसाइट: https://www.rrcnr.org/
ये भी पढ़ें:
बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी: हर महीने मिलेंगे 1500! CM ने योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान