Pt. Ravishankar Shukla University: छत्तीसगढ़ के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में संचालित UG-PG पाठ्यक्रमों में एडमिशन की प्रॉसेस को 16 अगस्त को समाप्त कर दिया गया है। UG में 60 हजार से अधिक सीटें खाली रह गई।
इसी तरह PG में भी पिछले साल की तुलना में इस साल एडमिशन कम हुए हैं। शिक्षा सत्र 2024-25 की मानें तो पहले एडमिशन की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी इसे बाद में बढ़ा दिया गया था, लेकिन तारीख बढ़ने के बाद भी ज्यादा सीटें नहीं भरीं।
इन कॉलेजों में इतनी सीट हैं खाली
प्रदेश में पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, सरगुजा विवि, दुर्ग विवि, बिलासपुर विवि, रायगढ़ विवि व बस्तर विवि प्रमुख राजकीय विवि हैं। इनसे संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी समेत अन्य यूजी फर्स्ट ईयर की करीब एक लाख 80 हजार सीटें हैं।
इनमें से 70 हजार से अधिक खाली रह गई थी। इतनी बड़ी संख्या में सीटें खाली रहने की वजह से उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रवेश की तारीख बढ़ाई गई। इस तारीख के समाप्त होने के बाद UG की बड़ी संख्या में सीटें खाली है। प्रवेश की स्थिति को लेकर पड़ताल की गई तो पता चला कि रविवि से संबद्ध कॉलेजों में यूजी की 49 हजार सीटें हैं।
इनमें से करीब 33 हजार सीटों में प्रवेश हुए हैं, 16 हजार खाली है। राजधानी के तीन ऑटोनोमस कॉलेजों को छोड़ दें तो अन्य सरकारी कॉलेजों में बीए, बीकॉम के अलावा बीएससी की सीटें भी खाली है।
Pt. Ravishankar Shukla University: छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में इस बार UG फर्स्ट ईयर की 60 हजार से ज्यादा सीटें खाली, जानें कारण#RavishankarShuklaUniversity #CGNews #CGUniversityhttps://t.co/MsNebSLpWT
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 17, 2024
प्राइवेट कॉलेजों में इतनी सीटें खाली
इसके अलावा कुछ प्रमुख निजी कॉलेजों को छोड़कर अन्य में बीकॉम व बीए की ज्यादा (Pt. Ravishankar Shukla University) सीटें खाली है। इसी तरह अटल यूनिवर्सिटी बिलासपुर के कॉलेजों में UG फर्स्ट ईयर की करीब 33 हजार से अधिक सीटें हैं। यहां करीब 15 हजार से अधिक सीटें खाली है।
सरगुजा विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी व बीसीए फर्स्ट ईयर की 26 हजार सीटें हैं। यहां भी पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा सीटें खाली हैं। इसी तरह दुर्ग विवि, रायगढ़ विवि, बस्तर विवि में UG-PG में इस बार एडमिशन कम हुए हैं। उच्च शिक्षा से जुड़े प्रदेश में 9 राजकीय विवि हैं। इनसे संबंद्ध 285 गवर्नमेंट कॉलेज और 264 प्राइवेट कॉलेज हैं।
क्या है सीटें खाली रहना का कारण (Pt. Ravishankar Shukla University)
अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती रायपुर के प्रशासनिक अधिकारी की मानें तो कोविड काल के बाद छात्रों की नियमित पढ़ाई की आदत छूट गई है। कॉलेज की जगह वे प्राइवेट से परीक्षा देना ज्यादा पसंद करने लग गए हैं। इस वजह से UG में बड़ी संख्या में सीटें खाली रह रही है।
रायपुर कॉलेज के प्रिंसिपल की मानें तो प्रदेश में उच्च शिक्षा का स्तर देश के बड़े राज्यों की तुलना में बहुत अच्छा नहीं है। इसलिए बड़ी संख्या में छात्र राज्य छोड़कर दूसरे राज्य में पढ़ने जा रहे हैं। सीयूईटी होने के उन्हें यह ऑप्शन मिला है। इसके अलावा अन्य कारण भी हैं जिसकी वजह से पिछले कुछ वर्षों से प्रदेश के कॉलेजों में सीटें खाली रह रही है।