MP News: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने शुक्रवार को मुकंदपुर में महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू में 3 करोड़ की लागत से निर्मित “वॉक इन एवियरी” का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह टाइगर सफारी देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा। साथ ही रीवा और सतना में हवाई सुविधा प्रारंभ होने पर यह सफारी खजुराहो और बनारस से सीधे पर्यटक सर्किट में जुड़ जाएगा। डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि इस एवियरी में लगभग एक करोड़ की लागत से करीब एक हजार से अधिक प्रजाति के विदेशी पक्षियों को रखे जाने की व्यवस्था की (MP News) जाएगी।
‘विंध्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं’
डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि व्हाइट टाइगर सफारी मुकुन्दपुर जैसा चिड़िया घर और सफारी का प्राकृतिक रूप से कॉम्बिनेशन और कही नहीं दिखता है। उन्होंने कहा कि गुजरात के केवड़िया के बाद देश की यह दूसरा एवियरी है। जहां लगभग एक करोड़ के विदेशी पक्षी रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र में प्राकृति सौंदर्य की कमी नहीं है और यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं (MP News) है।
डिप्टी सीएम ने कहा- पर्यटकों की संख्या 10 लाख की जाएगी
डिप्टी सीएम ने कहा, मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी में अभी एक वर्ष में लगभग साढे़ तीन लाख पर्यटक आते हैं। व्हाइट टाइगर सफारी की ब्रांडिंग और आकर्षण बढ़ाकर इसे 10 लाख पर्यटकों तक बढ़ाया जाएगा। डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि लगभग 46 साल बाद सफेद शेर हमारी विंध्य की धरती पर लौटा है। इनके विकास के लिए गोविन्द गढ़ में व्हाइट टाइगर सहित रॉयल टाइगर और यलो टाइगर, बब्बर शेर के भी ब्रिडिंग सेंटर बनाने के प्रयास किए (MP News) जाएंगे।
‘टाइगर सफारी में अब आए 250 प्रजाति के वन्य प्राणी’
डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा, व्हाइट टाइगर सफारी के प्राथमिक चरण में 40 बाड़े विभिन्न प्रजाति के वन्य प्राणी पशु-पक्षियों के लिए बनाए जाने थे। जिनमें 450 वन्यप्राणी लाए जाने का लक्ष्य रखा था। उन्होंने कहा, प्राथमिक चरण में व्हाइट टाइगर का शेष कार्य रेपटाइल बाड़ा ही बनकर तैयार हो चुका है। जिसमें सरीसृप वर्ग के जीव-जंतु रखे जाएंगे। अब तक व्हाइट टाइगर में 250 विभिन्न प्रजाति के वन्य प्राणी आ चुके हैं। डिप्टी सीएम ने कहा, किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए तीन प्रकार की क्रांतियां- हरित क्रांति, पर्यटन क्रांति और औद्योगिक क्रांति जरूरी होती है। विंध्य क्षेत्र इन तीनों क्रांतियों के साथ हिन्दुस्तान का सबसे शक्तिशाली और समृद्धशाली क्षेत्र (MP News) बनेगा।
वाक इन एवियरी देश में सर्वश्रेष्ठ
व्हाइट टाइगर सफारी में वाक इन एवियरी का निर्माण 2 वर्ष पहले शुरू किया गया था। 3200 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में 14 मीटर ऊंचाई के इस डोम के आकर की संरचना का एग्जाटिक स्ट्रेक्चर यूनिक और देश की सर्वश्रेष्ठ एवियरी में शामिल है। एवियरी के लिए 14 लाख के विदेशी पक्षी अडानी ग्रुप और 6 लाख रुपए के अल्ट्राटेक ने प्रदान किए है। एनटीपीसी और एनसीएल द्वारा लगभग 80 लाख रुपए के विदेशी पक्षी एवियरी के लिए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गत सप्ताह यहां 18 विदेशी पर्यटक ताइवान और थाईलैण्ड देश के आ चुके हैं। जिन्होंने व्हाइट टाइगर सफारी की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि व्हाइट टाइगर सफारी की ब्रांडिंग के लिए ताज होटल ग्रुप और वाराणासी प्रयागराज, खजुराहो की एयर कनेक्टविटी के प्रयास किए जा (MP News) रहे हैं।
ये भी पढ़ें: MP Nursing Scam: हाईकोर्ट ने सत्र 2023-24 की मान्यता का विवाद सुलझाने INC से मांगा जवाब, कॉलेजों से भी पूछी यह बात
कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में सांसद सतना गणेश सिंह, सांसद रीवा जनार्दन मिश्र, पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।