मध्यप्रदेश के मुखिया मोहन यादव के ये बोल बयान नहीं विजन है…जी हां मुख्यमंत्री का पूरा जोर अब मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ाने पर है…इसी के चलते सीएम लगातार बेंगलुरू, मुबंई के दौरे कर रहे हैं…प्रदेश में निवेश को लेकर सम्मेलन कर रहे हैं…इसी कड़ी में मोहन यादव अब एकमात्र खिड़की की बात कहकर निवेशकों से हर तरह की परेशानी दूर करने का वादा कर रहे हैं…दरअसल, निवेशकों और उद्योगपतियों की हमेशा से समस्या अलग-अलग विंडो ही रही हैं…तो पहले की बात ना करने की बात कहकर शायद मुख्यमंत्री अब विकास की नई लकीर खींचने की तरफ इशारा कर रहे हैं…
Aaj ka Panchang 13 Nov 2024: बुधवार को रेवती नक्षत्र बालव योग में आएगी द्वादशी तिथि, पढ़ें आज का पंचांग
Aaj Ka Panchang 13 November: बुधवार 13 नवंबर को द्वादशी - 01:01 पी एम तक, रेवती - 03:11 ए एम, नवम्बर 14 तक और बालव - 01:01 पी एम तक...