Vijay Sharma: जगदलपुर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने देश के विभाजन के मुद्दे पर अपने विचार रखे।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि देश को विभाजन की विभीषिका को याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की गलती के कारण 10 लाख लोगों की मौत हुई और डेढ़ करोड़ लोगों को विस्थापित होना पड़ा।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की निंदा की
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की निंदा की और कहा कि दुनियाभर के लोग इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है। इसके अलावा, उन्होंने छत्तीसगढ़ में रोहिंग्या मुसलमानों की मौजूदगी के मुद्दे पर कार्रवाई करने की बात कही, जब उनसे एक सवाल पूछा गया।
नक्सलवाद के खात्मे को लेकर कही ये बात
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलवाद के खात्मे के प्रयासों के बारे में कहा कि बस्तर में अब आम लोग नक्सलियों के खिलाफ खड़े हो रहे हैं। उन्होंने शांति वार्ता की पहल को लेकर कहा कि सरकार शांति वार्ता के लिए तैयार है, लेकिन दूसरे पक्ष को यह तय करना होगा कि वे किसे शांति वार्ता के लिए चुनेंगे।
उन्होंने नारायणपुर में सामाजिक संगठनों द्वारा निकाली गई शांति यात्रा का स्वागत किया और कहा कि सरकार बस्तर में शांति स्थापित करने के लिए किसी भी सामाजिक संगठन की पहल का स्वागत करेगी। इसके अलावा, बस्तर के पत्रकारों ने 4 पत्रकारों को फंसाए जाने के मामले में गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा और सीबीआई जांच की मांग की।
यह भी पढ़ें: रायपुर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन: सीएम साय ने कहा- स्वार्थ के कारण हुई विभाजन की त्रासदी
यह भी पढ़ें: Independence Day 2024: छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस से पहले धरने पर क्यों बैठा स्वतंत्रता सेनानी का ये परिवार?