Google Pixel 9 Pro Fold Price in India: Google ने अपने Pixel 9 Pro Fold को मंगलवार को कंपनी के लेटेस्ट मेड बाय गूगल हार्डवेयर लॉन्च इवेंट में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये फोन वैसे तो कंपनी का दूसरा पिक्सल-ब्रांडेड फोल्डेबल फोन है, लेकिन भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला फोन है।
इस साल Google ने Pixel 9 सीरीज के सभी चार हैंडसेट देश में लॉन्च किए हैं और यह लाइनअप Google के Tensor G4 चिपसेट द्वारा संचालित है। Pixel 9 Pro Fold में 8 इंच का इनर डिस्प्ले, 6.3 इंच की कवर स्क्रीन और 4,650mAh की बैटरी है जिसे 45W तक चार्ज किया जा सकता है।
Google Pixel 9 Pro Fold की खास स्पेसिफिकेशन्स
Display: Google ने Pixel 9 Pro Fold को 8-इंच (2,076×2,152 पिक्सल) LTPO OLED सुपर एक्चुअल फ्लेक्स इनर स्क्रीन से लैस किया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,700nits तक की पीक ब्राइटनेस है। बाहर की तरफ, इसमें 6.3-इंच (1,080×2,424 पिक्सल) OLED एक्चुअल डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और इनर स्क्रीन के समान ही पीक ब्राइटनेस लेवल है।
Camera: Pixel 9 Pro Fold में f/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, ऑटोफोकस और f/2.2 अपर्चर वाला 10.5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5x ऑप्टिकल ज़ूम, 20x सुपर रेज ज़ूम और f/3.1 अपर्चर वाला 10.8-मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो कैमरा है।
Google का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: 8-इंच OLED इनर डिस्प्ले और Tensor G4 चिपसेट का मिलेगा साथ, जानें कीमत#Google #FoldablePhone #Smartphone
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/3rEvXGCCHK pic.twitter.com/yUtmUqFXAx
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 14, 2024
वाइड और टेलीफ़ोटो दोनों कैमरों में ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन है। कवर डिस्प्ले पर f.2.2 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि इनर स्क्रीन में भी इसी अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Pixel 9 Pro Fold में कई कैमरा और एडिटिंग फीचर दिए गए हैं जो Google के फोन के लिए खास हैं, जिसमें ऐड मी, हैंड्स-फ्री एस्ट्रोफोटोग्राफी, फेस अनब्लर, टॉप शॉट, फ़्रीक्वेंट फेस, वीडियो बूस्ट, विंड नॉइज़ रिडक्शन, ऑडियो मैजिक इरेज़र, मैक्रो फोकस वीडियो, मेड यू लुक और मैजिक एडिटर शामिल हैं।
Battery: Pixel 9 Pro Fold में 4,650mAh की बैटरी है जिसे PPS चार्जर (45W) और Qi वायरलेस चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। यह फेस और फिंगरप्रिंट-आधारित बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को सपोर्ट करता है और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटिंग प्राप्त है।
Ram & Storage: भारत में Pixel 9 Pro Fold में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है, जबकि अमेरिका और अन्य क्षेत्रों में ग्राहक 512GB वैरिएंट भी चुन सकते हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) और USB 3.2 टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
क्या है नए स्मार्टफोन की प्राइज
कंपनी की मानें तो भारत में Pixel 9 Pro Fold की कीमत 1,72,999 रुपए रखी गई है और यह फोल्डेबल हैंडसेट देश में सिंगल 16GB+256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा। इसे ऑब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।
पिछले स्मार्टफोन जो एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध थे। Google का कहना है कि Pixel 9 Pro Fold की बिक्री भारत में 22 अगस्त से शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- Flag on Vehicles: वाहनों पर फैंसी तिरंगा लगाने की सोच रहे हैं तो हो जाएं सावधान! कहीं भारी न पड़ जाए ये गलती