MP Tiranga Yatra: भोपाल में 30 किलोमीटर लंबी विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा को सीएम डॉ. सीएम मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें कि ये यात्रा कोलार रोड स्थित मदर टेरेसा स्कूल से संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) तक निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान सीएम मोहन ने खुली जीप में विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ हाथों में तिरंगा थामा। इसके साथ ही यात्रा के चलते ट्रैफिक व्यवस्था बदली हुई है।
यात्रा में हजारों दोपहिया वाहनों का रैला
यात्रा में शामिल होने के लिए करीब 35 हजार वाहनों का पंजीयन कराया गया। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है।
आपको बता दें कि ये यात्रा ‘हर घर तिरंगा अभियान’ और ‘अखंड भारत के सक्प दिवस’ के तारतम्य में निकाली जा रही है, जिसमें 70 हजार देशभक्त वाहनों पर तिरंगा लेकर चल रहे हैं।
ये रूट रहेंगे डायवर्ट
30 किलोमीटर की ये तिरंगा यात्रा कोलार के मदर टेरेसा स्कूल के सामने से शुरू हुई, जो कि डीमार्ट चौराहा, ललिता नगर, कोलार थाना और बीमाकुंज होते हुए नयापुरा पहुंचेगी।
यहां से सर्वधर्म पुलिया, चूनाभटटी चौराहा, कोलार गेस्ट हाउस तिराहा और मैनिट चौराहा होकर माता मंदिर, न्यू-मार्केट, रोशनुपरा चौराहा पहुंचेगी।
यहां से बाणगंगा चौराहा, पोलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क और VIP रोड होते हुए लालघाटी चौराहे से हलालपुरा बस स्टैंड और यहां से चंचल चौराहा, काली मंदिर तिराहा, आकाश गार्डन पहुंचेगी। यहां से पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि उपज मंडी भैंसाखेडी पर जाकर समाप्त होगी।
भोपाल में 30 KM लंबी तिरंगा यात्रा: 70 हजार लोग होंगे शामिल, जाम से बचने के लिए अपनाएं ये रास्ते#MPNews #Bhopal #TirangaRally #TirangaYatra #15August
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/Vlcsrkj948 pic.twitter.com/3IfTX9yZfS
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 14, 2024
जाम से बचने के लिए अपनाएं ये रास्ते
– कोलार डैम से डी-मार्ट चौराहा, चूनाभटटी की तरफ जाने वाले सभी वाहन बड़े-छोटे और मीडियम सुबह 8 बजे से परिवर्तित रहेंगे।
– ये वाहन गोल जोड़ चौराहा से गोलगांव, सेमराकला गांव, अमरावद कला, मानरोवर डेंटल कालेज तिराहा, दानिश कुंज चौराहा, JK अस्पताल तिराहा, बाबानगर होते हुये मनीषा मार्केट से आगे की तरफ आ-जा सकेंगे।
– वहीं कोलार गेस्ट हाउस तिराहा, चार इमली, पांच नम्बर स्टाप, राजीव गांधी चौराहा की तरफ से आने वाले सभी बड़े-छोटे और मीडियम वाहन जो कोलार रोड़ और चूनाभट्टी से कोलार डैम की तरफ जाना चाहेंगे, वे सभी वाहन प्रशासन अकादमी, मनीषा मार्केट, बाबानगर से JK हॉस्पिटल, दानिश कुंज चौराहा, मानसरोवर डेंटल कालेज, सेमराकला गांव, अमरावद कला से गोल जोड़ वाले रास्ते से जा सकेंगे।
– तिरंगा यात्रा की लोकेशन सर्वधर्म पुलिया होने पर कलियासोत तिराहा की तरफ से आने वाला रास्ता पूरी तरह परिवर्तित रहेगा। वाहन कलियासोत तिराहे से 13-गेट होकर अमरनाथ कालोनी से होते हुए बंजारी दशहरा मैदान, बंजारी चौराहा से आना-जाना कर सकेंगे।
तिरंगा यात्रा शुरू होने पर जरूरत पड़ने पर डायवसर्न प्वाइंट
डी-मार्ट चौराहा, मानसरोवर डेंटल कालेज तिराहा, दानिश कुंज चौराहा, JK हॉस्पिटल, बाबा नगर तिराहा, कलियासोत तिराहा, कोलार गेस्ट हाउस तिराहा, राजीवगांधी चौराहा से यातायात को परिवर्तित करके संचालित करवाया जाएगा।
संत हिरदाराम नगर क्षेत्र
तिरंगा यात्रा की लोकेशन VIP रोड होने पर सीहोर की तरफ से संतहिरदाराम नगर, लालघाटी, भोपाल की तरफ जाने वाले सभी वाहन खजूरी बायपास से मुबारकपुर होते हुए गांधीनगर से लालघाटी की तरफ आना-जाना कर सकेंगे।
इसी तरह लालघाटी से बैरागढ़ होते हुए सीहोर-इन्दौर की तरफ जाने वाले सभी वाहन गांधीनगर से मुबारकपुर होते हुए खजूरी बायपास से आगे की तरफ आना-जाना कर सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: इंदौर मंडी भाव: सोना हुआ महंगा, चांदी हुई सस्ती, यहां चेक करें ताजा रेट