Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शनिवार, 10 अगस्त शाम को दो बाइकें आमने-सामने से भिड़ गईं।
जिससे तीन लाेगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
जिसे सिम्स मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मामला सीपत थाना क्षेत्र को (Chhattisgarh News) है।
मजदूरी कर लौट रहे दंपती और भतीजे की मौत
जानकारी के अनुसार, अमलीपारा के रहने वाले रामलाल सूर्यवंशी, सुशीला बाई सूर्यवंशी और अश्वनी कुमार सूर्यवंशी एक ही बाइक से मोपका से मजदूरी कर लौट रहे थे।
वहीं सीपत की ओर से आ रही एक और बाइक सवार दीपेश सूर्यवंशी आ रहा (Chhattisgarh News) था।
एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत
शाम करीब 7.30 बजे बाइक सवार मटियारी पंधी के बीच नयनतारा कॉलेज के पास पहुंचे थे।
इसी दौरान दोनों बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। तेज रफ्तार के कारण सभी लोग सड़क से दूर फेंका गए।
इसमें दूसरी बाइक में सवार 22 साल के दीपेश की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, अमलीपारा के रहने वाले रामलाल सूर्यवंशी, सुशीला बाई सूर्यवंशी और अश्वनी कुमार सूर्यवंशी एक ही बाइक से मोपका से मजदूरी कर लौट रहे थे।
वहीं सीपत की ओर से आ रही एक और बाइक सवार दीपेश सूर्यवंशी आ रहा (Chhattisgarh News) था।
घायल महिला अस्पताल में भर्ती
वहीं, पहली बाइक में सवार रामलाल, महिला सुशीला बाई और अश्वनी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना तत्काल 108 की टीम को दी गई। इसके बाद घायल रामलाल, सुशीला और अश्वनी कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद सिम्स अस्पताल रेफर किया (Chhattisgarh News) गया।
चाचा ने रास्ते में और भतीजे ने अस्पताल में दम तोड़ा
इसी दौरान 45 साल के रामलाल सूर्यवंशी की रास्ते में ही मौत हो गई। सिम्स के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, अश्वनी ने भी सिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि महिला सुशीला बाई का इलाज चल रहा है। सुशीला बाइक में सबसे पीछे बैठी (Chhattisgarh News) थीं।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बांग्लादेश पर छत्तीसगढ़ का 4 करोड़ कर्ज; अब कैसे होगी वसूली, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
मृतक और घायलों के नाम
रामलाल सूर्यवंशी, 45 साल
रामलाल का भतीजा अश्वनी सूर्यवंशी, 22 साल
रामलाल की पत्नी सुशीला सूर्यवंशी (घायल)
दीपेश सूर्यवंशी, 22 साल (दूसरी बाइक में सवार था)