Neeraj Chopra: पेरिस ओलिंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) की मां सुमेधा और स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ( Neeraj Chopra) का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इसमें मां सुमेधा नीरज का हाथ पकड़कर अपने सिर पर रखती नजर आ रही हैं।
सुमेधा को नीरज से यह कहते सुना जा सकता है कि सिल्वर से निराश नहीं होना है। इससे ज्यादा मेहनत करना है।
सुमेधा ने कहा, ‘मेरी बेटी ( मनु भाकर ) की तरह खेल छोड़ने के बारे में मत सोचना।
अभी आपमें बहुत खेल बाकी है।’ वीडियो में दिख रहा वाकया सोमवार को पेरिस ओलिंपिक गेम्स विलेज (Village) का है।
इस वीडियो पर मनु के पिता रामकिशन भाकर ने मीडिया को बताया, ‘दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। सुमेधा ने नीरज ( Neeraj Chopra) से कहा कि और मेहनत करनी है।’
वीडियो में भावुक दिखीं सुमेधा
वीडियो में सुमेधा भाकर बात करते हुए थोड़ी भावुक नजर आ रही हैं। इसी दौरान नीरज ( Neeraj Chopra) भी सुमेधा के सिर पर हाथ रखकर हां में सिर हिला देते हैं।
इस बातचीत का एक वीडियो और सामने आया है, जिसमें नीरज और मनु भी खड़े होकर बात करते दिख रहे हैं।
शादी की खबरों पर नीरज के चाचा क्या बोले?
इस वीडियो के सामने आने के बाद नीरज ( Neeraj Chopra) और मनु की शादी की चर्चा तेज हो गई है।
हालांकि, नीरज के चाचा ने इन बातों को निराधार बताया है।
उन्होंने कहा, ‘जिस तरह नीरज मेडल लेकर आया, वैसे ही सभी देशवासियों को इस बारे में जानकारी मिल गई थी।
वैसे ही शादी होगी तो सबको पता चल जाएगा।’
मनु के पिता ने क्या कहा?
मनु के पिता राम किशन ने कहा है कि अभी तो मनु बहुत छोटी है। उसकी शादी की उम्र भी नहीं हुई है।
इस बारे में तो अभी सोच भी नहीं रहे हैं। उन्होंने वीडियो पर कहा कि मनु की मां नीरज को अपने बेटे जैसा मानती है।
पेरिस ओलिंपिक में नीरज ने सिल्वर और मनु ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
नीरज चोपड़ा ( Neeraj Chopra) ने पेरिस ओलिंपिक के जेवलिन थ्रो इवेंट में भारत को इकलौता सिल्वर मेडल दिलाया है।
26 साल के नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका और दूसरा स्थान हासिल किया।
इसी के साथ नीरज लगातार 2 ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले देश के तीसरे प्लेयर बन गए।
वहीं, मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक के विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल में देश को पहला मेडल दिलाया।
साथ ही मिक्स्ड इवेंट में उन्होंने हरियाणा के शूटर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर एक और ब्रॉन्ज जीता।
वह एक ही ओलिंपिक में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं।
ये भी पढ़ें: Paris Olympic Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक का हुआ समापन, देखिए समारोह की कुछ खूबसूरत झलकियां
नीरज सर्जरी करवाने जर्मनी रवाना
उधर, नीरज चोपड़ा ( Neeraj Chopra) को लेकर जानकारी सामने आई है कि वह अब देरी से अपने घर लौटेंगे। नीरज पेरिस से सीधे जर्मनी रवाना हो गए हैं।
वह मेडिकल एडवाइज के बाद जर्मनी गए हैं। हर्निया की शिकायत के चलते मेडिकल एडवाइज के बाद उन्हें जर्मनी भेजा गया है। वहां उनकी सर्जरी भी हो सकती है।
ऐसे में करीब एक महीने तक नीरज चोपड़ा जर्मनी में रह सकते हैं। वहीं, पेरिस में मौजूद अन्य खिलाड़ी मंगलवार तक देश लौट रहे हैं।