Bhind Collector Sanjeev Shrivastav: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कांग्रेस ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह सहित कई बड़े कांग्रेस नेता देहात थाने पहुंचे और कलेक्टर के खिलाफ एफआईआर कराने का आवेदन दिया।
जीतू पटवारी ने सुनाई खरी खरी
कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कानून का पाठ भी पढ़ाया। जीतू पटवारी ने कलेक्टर से कहा, “बता तो रहे हैं, बताने का क्या तरीका होता है, जब से आप यहां कलेक्टर बनकर आए हैं आपको एक भी बीजेपी वालों का अवैध मकान नहीं मिला।” उन्होंने कहा कि सर्विस रूल में कोई नियम मानना पड़ेगा या नहीं। आपने सारे नियम ताक पर रख दिए। बीजेपी नेता और विधायक जैसा कहते है वैसा ही काम करते हो। आपने तो तांडव मचा दिया। सभी ने आपसे 3-3 बार बात की। कहा नियम का पालन करें। संविधान महत्वपूर्ण है। आप कहते हैं बोलो मत।
देहात थाने में सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कलेक्टर से कहा कि जिले में अवैध उत्खनन हो रहा है, लेकिन आप इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। अगर आपकी यह हरकतें जारी रहीं, तो हम आपके खिलाफ कोर्ट में एफआईआर दर्ज कराएंगे। इसके बाद, जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, हेमंत कटारे, डॉ. गोविंद सिंह सहित कई कांग्रेस नेता देहात थाने पहुंचे और कलेक्टर के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का ऑडियो आया था सामने
कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया, जिसमें उन पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने थाना प्रभारी को संबंधित धाराएं बताकर कहा कि उन्हें इन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करनी चाहिए। कांग्रेस ने यह एफआईआर कलेक्टर के उस वायरल ऑडियो के आधार पर मांगी है, जिसमें उन्होंने बुल्डोजर चलाने के मामले में हिंदू-मुस्लिम एंगल बताया था। कांग्रेस ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।