CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, बलरामपुर जिले में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त (Balrampur Floods) हो गया है। धमतरी जिले के सोंढूर बांध के 5 गेट खोले जाने से नदी के तटीय गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।
आज यहां बारिश
छत्तीसगढ़ (CG Monsoon Update) में अगले 48 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है। आज बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़- बिलाईगढ़, मुंगेली, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, बलरामपुर, कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
कल यहां बारिश
वहीं मौसम विभाग ने कल यानी 11 अगस्त को रायपुर, दुर्ग, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, मोहला- मानपुर, राजनांदगांव, महासमुंद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, खैरागढ़- छुईखदान-गंडई, कबीरधाम, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, बलरामपुर, कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर में बारिश की संभावना है।
बलरामपुर में बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त
बलरामपुर जिले में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त (Balrampur Floods) हो गया है। नदी-नालों में पानी का स्तर बढ़ गया है, जिससे कई घरों और स्कूल भवनों में पानी भर गया है। एनएच-343 पर स्थित गेउर नदी के पुल से पानी 6 फीट ऊपर बह रहा है, जिससे राजपुर के 8 गांवों का संपर्क कट गया है।
इसी तरह, चंबोथी नाला पार करते समय एक युवक की बाइक बह गई, लेकिन लोगों ने रस्सी के सहारे उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बारिश के कारण जिले में कई जगहों पर जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
सोंढूर बांध के 5 गेट खोले गए
धमतरी जिले के सोंढूर बांध के 5 गेट खोले जाने से 2100 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी के तटीय गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। डैम में लगभग 70 फीसदी पानी भर चुका है, जिसके कारण यह कदम उठाया गया है।
इसी बीच, कोरबा में लगातार हो रही बारिश से परशुराम नगर के कई घरों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने नदी के तटीय गांवों में सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। बारिश के कारण जिले में कई जगहों पर जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को दैनिक जीवन में परेशानी आ रही है।
छत्तीसगढ़ में सामान्य औसत से 14% अधिक बारिश
छत्तीसगढ़ में इस सीजन की बारिश का आंकड़ा 771.5 मिमी पहुंच गया है, जो सामान्य औसत से 14% अधिक है। राज्य के दो जिले, बीजापुर और बलरामपुर, में बारिश के आंकड़े औसत से काफी ज्यादा हैं। बीजापुर में तो बारिश की मात्रा औसत से पूरे 106 प्रतिशत ज्यादा है, जबकि बलरामपुर में यह आंकड़ा 64% ज्यादा है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि इस साल छत्तीसगढ़ में बारिश की मात्रा अधिक है, जिसका प्रभाव कृषि और जल संसाधनों पर दिख सकता है।