हाइलाइट्स
-
PCC चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ चलेगा केस
-
हाईकोर्ट ने खारिज की पटवारी की याचिका
-
बीजेपी नेता इमरती देवी पर की थी टिप्पणी
Case Against Jeetu Patwari: मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ MP-MLA स्पेशल कोर्ट में मुकदमा चलेगा। हाईकोर्ट ने पटवारी की याचिका खारिज कर दी है। जीतू ने बीजेपी नेता इमरती देवी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी।
जीतू पटवारी ने इमरती देवी के खिलाफ की थी टिप्पणी
PCC चीफ जीतू पटवारी ने इमरती देवी के खिलाफ टिप्पणी की थी। ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। उन्होंने कहा था कि इमरती देवी का रस खत्म हो गया है। इस बयान को अपमानजनक पाते हुए इमरती देवी ने पटवारी के खिलाफ डबरा में FIR दर्ज कराई थी। पुलिस ने SC-ST एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था।
जीतू पटवारी ने हाईकोर्ट में लगाई थी याचिका
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपने खिलाफ दर्ज FIR को लेकर MP-MLA कोर्ट में मामला चलाए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। उनका कहना था कि जिस समय विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है, तब वे विधायक नहीं थे और वर्तमान में भी विधायक नहीं हैं। इसलिए उनके खिलाफ MP-MLA स्पेशल कोर्ट में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।
जीतू पटवारी ने क्या कहा था ?
जीतू पटवारी ने बीजेपी नेता इमरती देवी के बारे में कहा था कि उनका रस खत्म हो चुका है और उनके अंदर की चाशनी उन्हें लेकर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
जीतू पटवारी ने क्या कहा था ?
जीतू पटवारी ने बीजेपी नेता इमरती देवी के बारे में कहा था कि उनका रस खत्म हो चुका है और उनके अंदर की चाशनी उन्हें लेकर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें: राखी भेजना होगा बेहद आसान: MP में खुलने वाला है पहला सेल्फ-बुकिंग कियोस्क, जानें इसकी खासियत
जीतू पटवारी ने मांगी थी माफी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इमरती देवी के बारे में टिप्पणी की थी। विवाद बढ़ने के बाद जीतू पटवारी ने टिप्पणी के लिए माफी भी मांगी थी।